FDCI ICW 2019 में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए तैयार

शब्दवाणी समाचार शनिवार 20 जुलाई 2019 नई दिल्ली। फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ इण्डिय, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ साझेदारी में 22 से 28 जुलाई को राजधानी के होटल ताज पैलेस में इण्डिया कॉचर वीक 2019 के 12वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।



एफडीसीआई इण्डिया कॉचर वीक एक सप्ताह तक चलने वाला कार्यक्रम है जिसमें अमित अग्रवाल, फाल्गुनी शाने पीकॉक, गौरव गुप्ता, पंकज और निधी, राहुल मिश्रा, रेनू टंडन, श्यामल सुलक्ष्णा मोंगा, सुनीत वर्मा और तरूण टहलियानी जैसे जाने माने डिज़ाइनर हिस्सा लेंगे।



कॉचर में रोमांस, रिदम और शिल्प कौशल के सभी अवयव शामिल हैं। इस साल हम इसे इनोवेशन्स की दृष्टि से और बड़ा बनाना चाहते हैं, हम उन डिज़ाइनरों को भी अवसर प्रदान करेंगे, जिन्हें इससे पहले इस श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है, यह मंच डिज़ाइनरों को उत्कृष्ट उपभोक्ताओं के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें खुशी है कि भारत के अग्रणी अखबार हिन्दुस्तान टाईम्स ने हमारे साथ साझेदारी की है" एफडीसीआई के प्रेजीडेन्ट सुनील सेठी ने कहा। इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए रजीव बेओत्रा, सीईओ, हिंदुस्तान टाईम्स ने कहा, "एफडीसीआई इण्डिया कॉचर वीक के साथ हिंदुस्तान टाईम्स की साझेदारी फैशन और लाईफस्टाइल को सपोर्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर