हमदर्द ने गाजियाबाद और मेरठ में शुरू किए अपने वेलनेस सेंटर

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 19 जुलाई 2019 गाजियाबाद और मेरठ। हमदर्द लैबोरेटरीज ने गाजियाबाद और मेरठ में अपने अगले वेलनेस सेंटर 'हमदर्द वेलनेस' की शुरुआत कर खुदरा कारोबार में अपना दायरा बढ़ाया है। गाजियाबाद में यह सेंटर ग्राउंड फ्लोर 1, ई ट मॉडल टाउन, होटल के ट व्यू के पास, जीटी रोड, गाजियाबाद में थत है जबकि मेरठ में यह ग्राउंड फ्लोर, शॉप नं.-16 / 7-8, मेट्रो प्लाजा के करीब, एचआरएस चौक, बागपत रोड, मेरठ -250002 में से थत हैइससे पहले दिल्ली, हैदराबाद, कानपुर, पटना और बेंगलुरु में वेलनेस सेंटर्स की शुरुआत की गई थी, जोकि बेहद सफल रहे हैंगौरतलब है कि हमदर्द लैबोरेटरीज 100 साल से भी ज्यादा पुरानी नामचीन एफएमसीजी कंपनी और सेहत तथा वेलनेस से जुड़े भारत के अग्रणी कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती है।श्री श्रीपद नाइक, राज्य में वत्तं प्रभार - आयुष) और हुता, भारत सरकार ने आज गाजियाबाद सेंटर का उद्घाटन किया।



हमदर्द वेलनेस का इरादा उन लोगों को एक बढ़िया तजुर्बा मुहैया कराना है, जो सेहत, राहत और तंदु ती की एक वैकल्पिक राह चुनते हैं। इसका उद्दे य इलाज की यूनानी पद्धति के जरिए बीमारी का मैनेजमेंट और वेलनेस सर्विसेज उपलब्ध कराना है। लोगों के लिए हमदर्द भरोसे और लंबी विरासत का एक जीता-जागता नाम है, और इसी विरासत के साथ यह वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। इसका उद्दे य यूनानी उपचर के कुदरती अहसास को फैलाना है और जो लोग जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और कई अन्य मर्जी के लिए कुदरती, हर्बल इलाज चाहते हैं उन तक पहुंचना हैहमदर्द ने हमेशा से ही सभी को पूरी देखभाल एवं सहानुभूति प्रदान की है और वह भी बेहद किफायती कीमतों पर।


ये सेंटर में मधुमेह, पुरुषर वस् थ्य एवं वाइटालिटी, महिला स्वास्थ एवं फर्टिलिटी, त्वचा एवं केश, पाचन एवं बवासीर, हड्डियाँ एवं जोड़ो, जिगर और गॉलब्लैडर, किड्नी एवं यूरिनरी ट्रेक और सामान्य स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जुड़ी दिक्कतों के लिए तजर्बदार डॉक्टरों से राय-मशवरा और यूनानी दवाईया मुहैया कराएँगे । इन सेंटर द्वारा लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियों पर सूचनाओं का प्रसार कर रोग प्रबंधन सेवाओं की भी पेशकश की जायेगी। यहां हर समुदाय के लिए अनुभवजन्य एवं जागरुकता केन्द्रित सत्रों की सीरीज का संचालन किया जायेगा।


गाजियाबाद में सेंटर की शुरुआत के मौके पर भारत सरकार के राज्य में - आयुष स् वत्तं प्रभार) और हुता, श्री श्रीपद नाइक ने कहा, इलाज के एक बहुत पुराने और असरदार तरीके, यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए हमदर्द ने जो सुनियोजित और प्रतिबद्ध कोशिशें की हैं, मैं उनकी तारीफ करता हूं। यह वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने और उनका प्रचार-प्रसार करने तथा समाज को गुणवत्तापूर्ण वस् थ्य सेवा प्रदान करने के आयुष मं रालय के उद्दे य के अनुरूप है। मुझे यकीन है कि उत्तर प्रदेश के लोग हमदर्द द्वारा मुहैया कराए गए इस "सेहत के दरवाजे" का बड़ी तादाद में फायदा उठाएंगे।


इस शुभरंभ पर टिप्पणी करते हुए हमदर्द लैबोरेटरीज (इंडिया) के चीफ मुतवल्ली श्री हम्माद अहमद ने कहा, “उत्तर प्रदेश और खासतौर से गाजियाबाद और मेरठ हमारी तरक्की की दस तान में अहम जगहें रही हैंशहर में अपनी मौजूदगी बढ़ाना और यूनानी वेलनेस के बारे में जागरूकता फैलाना हमारे लिए बड़े फव्र की बात है। अपने तमाम ग्राहकों की सेहत और भलाई के लिए कोशिशें करना हमारा मिशन है, और हमदर्द वेलनेस हमारे लिए इस मिशन को पूरा करना मुमकिन बनाता है।


लॉन्च इवेंट में अपनी बात रखते हुए हमदर्द लैबोरेटरीज (इंडिया) में चीफ मार्केटिंग और सेल्स ऑफीसर मंसूर अली ने कहा, “हर्बल और कुदरती दवाओं की तरफ उपभोक्ताओं का रुझान बढ़ा है। लोग सिंथेटिक और केमिकल उत्पादों से खुद ही दूर हो रहे हैं। उपभोक्ताओं के मन में बड़ा भरोसा पैदा करते हुए हमदर्द बड़े व्यवस् थत ढंग से यह जगह ले रहा है। उपचार के यूनानी तरीके की अलग हटकर परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, हमदर्द वेलनेस सेंटर जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और कई अन्य सम्म यओं के कुदरती, हर्बल इलाज की तन्न । रखने वाले लोगों के लिए सेहत की देखभाल सेवाएं मुहैया कराते हैं। हर सेंटर में 2-3 डॉक्टर पेशलाइज्ड यूनानी मशविरा देते हैं, और हर तरह की दवाएं भी भरपूर उपलब्ध रहती हैं। गाजियाबाद और मेरठ हमारे लिए अहम बाजार हैं और इस लॉन्च के जरिए हम कुदरती इलाज केहुले में हमदर्द वेलनेस को संचालक ताकत बनाना चाहते हैं। मैं इन दोनों शहरों के उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करता हूँ कि वे यूनानी इलाज का तजुर्बा जरूर लें।


हमदर्द इंडिया रूह अफ़जा, साफी ब्लड प्यूरीफायर, रोगन बादाम शीरीन, जोशीना, सुआलिन और सिंकारा टॉनिक जैसे जाने-माने यूनानघ्र ांड्स और एफएमसीजी उत्पादों का 100 साल से भी ज्यादा पुराना प्रतिष्ठित निर्माता है। एक जिम्मेदार कारोबार होने के नाते कंपनी अपने मुनाफे का एक बड़ा हि सा सीएसआर गतिविधियों में लगाती है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानहुने में + थत हमदर्द इंडिया की अत्याधुनिक फैसलिटीज आधुनिक शोध उपकरणों और नवीनतम वैज्ञानिक पद्धतियों से सुसज्जित हैं। हमदर्द इंडिया के पास दुनिया की सबसे बड़ी यूनानी, आईएसओ 22000- 2005, एचएसीसीपी और जीएमपी प्रमाणित फैसिलिटीज हैं। मानेसर में रूह अफ़जा की निर्माण इकाई को यूएसएफडीए ने अनुपालन के लिए सफलतापूर्वक ऑडिट किया है। हमदर्द को हाल ही में देश के सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर ब्रांड्स में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी।


नई दिल्ली के आसफ अली रोड + थत फ्लैगशिप सेंटर के अलावा इसके लाल कुआं, और जामिया हमदर्द विश्वयि लय (दिल्ली) में सेंटर मौजूद हैंहैदराबाद, कानपुर, पटना और बेंगलुरु में भी कंपनी के सेंटर्स हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर