550वें प्रकाश पर्व सबंधी समागमों में सिंह सभाएं भागीदार होकर साथ चलें: सिरसा

शब्दवाणी समाचार सोमवार 05 अगस्त 2019 नई दिल्ली। दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली की सिंह सभाएं श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सबंध में सभी प्रोग्रामों मेें भागीदार होकर चलने और दिल्ली कमेटी के साथ सहयोग करते हुए समागमों की जिम्मेवारी आगे होकर निभाएं। यह विचार उन्होंने आज यहां सिंह सभाओं की एक अहम मीटिंग के दौरान प्रकट किये।



उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी सारी दुनिया के गुरु हैं और इसलिए हमें चाहिए कि उनकी विचारधारा का प्रचार संसार के हर मनुष्य तक किया जाये। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में ननकाणा साहिब से भारत आये नगर कीर्तन के दौरान उन्हें वह नज़ारा देखकर बेहद खुशी हुई जब मुस्लमान भाईचारे ने हमारे से ज्यादा गुरु साहिब में अपनी श्रद्धा दिखाई।
प्रकाश पर्व को समर्पित दिल्ली कमेटी द्वारा करवाये जा रहे सभी प्रोग्रामों को ब्यौरा देते हुए स. सिरसा ने बताया कि 14 अगस्त को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में भाई लख्खी शाह वणजारा हाल में एक खूनदार कैंप लगाया जा रहा है, 15 अगस्त को गुरुद्वारा नानक प्याउ साहिब में पाठ बोध समागम आरंभ होंगे। 1 सितंबर को 1100 बच्चे इल्लाही बाणी का कीर्तन एक ही समय पर एक मंच से सर्वण करवायेंगे और इसी दौरान एक अल्ट्रा माॅर्डन तकनीक से तैयार किया गया शौ भी दिखाया जायेगा। 12 सितंबर को एन.डी.एम.सी हाल में सर्वधर्म सम्मेलन करवाया जायेगा। जिस में अलग-अलग धर्माें के लोग गुरु नानक साहिब की उस्तति करेंगे। इस कड़ी में 21 सितंबर को पक्के रागों पर आधारित एक कीर्तन समागम तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसी तरह 11,000 बच्चे मानव श्रंखला बना कर गुरु साहिब का संदेश देंगे।
स. सिरसा ने बताया कि 550 बाईक राइडर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से फतिहगढ़ साहिब तक जायेंगे और 12 अक्तूबर को इंडिया गेट में 550 कीर्तनीये एक मंच से एक ही समय पर इल्लाही बाणी का कीर्तन करेंगे और 13 अक्तूबर को महान नगर कीर्तन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ ननकाणा साहिब के लिए रवाना होगा।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने सिंह सभाओं को अपील करते हुए कहा कि वह सभी प्रोग्रामों में आगे होकर सरगर्मी से भाग लें और साथ ही यह भी कहा कि हर एक सिक्ख गुरु साहिब का मानवता और भाईचारे का संदेश घर-घर पहुंचाये। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के सबंध में प्रोग्राम करवाने तभी सार्थक हो सकते हैं अगर हम गुरु नानक देव जी द्वारा दिये सिद्धांत को खुद भी माने और इसका प्रचार सिक्खों के अलावा गैर सिक्खों तक भी पहुंचाये।
दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि अगर हम गुरु साहिब के संदेश को संसार भर के मनुष्यों तक सही ढंग से पहुंचा दें तो हर मनुष्य सिक्ख बनने के लिए तैयार हो जायेगा। इस समय स. सिरसा के अलावा दिल्ली कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, हरिंदरपाल सिंह, जगदीप सिंह काहलों, भुपिंदर सिंह भुल्लर, परमजीत सिंह चंडोक, जतिंदरपाल सिंह गोलडी,जसबीर सिंह जस्सी, जसमेन सिंह नोनी, कुलदीप सिंह साहनी, सरबजीत सिंह विरक, अमरजीत सिंह पिंकी व अन्य कमेटी सदस्य भी मौजूद थे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर