गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 15 अगस्त 2019 नई दिल्ली। गुरु नानक पब्लिक स्कूल रजौरी गार्डन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के आदरणीय प्रधान सरदार हरमनजीत सिंह जी थे तथा मैनेजमेंट कमेटी के विभिन्न सदस्य भी इस समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शबद-" देह शिवा बर मोहे गाकर" किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एसएस मिन्हास तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आदरणीय सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया।



रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ दिव्यांग छात्रों द्वारा किया गया उनकी प्रस्तुति मन को छू लेने वाली थी। देश भक्ति गीत ,गिद्दा और भांगड़ा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बने। प्रधानाचार्य डॉ एसएस मिन्हास ने उपस्थित सभी लोगो को बहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत के इतिहास की चर्चा की और बताया कि सिख धर्म एवं उनके गुरुओं द्वारा किस प्रकार बलिदान दिए गए ।श्री अर्जन देव जी ने गर्म तवे पर बैठकर अपना बलिदान दिया और "सी" तक न की ।वे बलिदान व अहिंसा का प्रतीक हैं,अतः गांधी जी के साथ गुरु अर्जन देव जी का नाम भी अहिंसा के रूप में माना जाना चाहिए।
श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रमुख सचिव सरदार हरिदंर सिंह जी द्वारा तथा विद्यालय के चेयर मैन श्री एसएस नारंग द्वारा सुंदर भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधान श्री हरमंजीत सिंह जी ने छात्रों को इस धार्मिक त्योहार पर हार्दिक बधाई दी और स्वतंत्रता का मूल अर्थ समझाया।विद्यालय के स्टूडेंट्स काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर