कैटेलिस्ट्स ने किया वेस्टेड में निवेश

शब्दवाणी समाचार शनिवार 10 अगस्त 2019 नई दिल्ली। भारत के पहले, सबसे बड़े और और अग्रणी एकीकृत इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म वेंचर कैटेलिस्ट्स ने हाल ही में वेस्टेड में निवेश किया है। वेस्टेड एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो भारतीय निवेशकों को अमेरिकी शेयर बाजार तक पहुंच प्रदान करता है। यह निवेश वेस्टेड का प्रेस्ड राउंड का हिस्सा था। वेस्टेड प्लेटफार्म की परिकल्पना स्थायी संपत्ति को अंतिम उद्देश्य मानकर ही बनाई गई है। वेंचर कैटेलिस्ट्स के उच्च क्षमता और तेजी से बढ़ते फिनटेक पोर्टफोलियो से जुड़कर वेस्टेड भारत में तेजी से बढ़ रही इन्वेस्टर कम्युनिटी को यूएस बाजारों के जरिये पूरी ग्लोबल पोर्टफोलियो के जरिये उनके इन्वेस्टमेंट को विविधता देती है।



भारतीय निवेशक समुदाय संपन्न है। वर्तमान में भारत में लगभग 32 मिलियन रिटेल इन्वेस्टर और 60 मिलियन से अधिक म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर हैं। वास्तव में, निवेशकों की कुल संख्या 15% सालाना बढ़ रही है। वेस्टेड के कार्यालय यूएसए और भारत दोनों में हैं। इसके अलावा भारत पहला बाजार है जिसमें वेस्टेड को लॉन्च किया गया है। वेस्टेड का प्रोडक्ट शून्य कमीशन शुल्क के साथ इस्तेमाल में आसान ऑनलाइन प्लेटफार्म है। वे अमेरिकी बाजार से जुड़ी शिक्षा और आंशिक शेयर खरीदने की क्षमता भी प्रदान करते हैं। वेस्टेड अपने यूजर्स को रेमिटेंस प्रक्रिया और टैक्स ट्रैकिंग में भी मदद करता है।
वेस्टेड की स्थापना विराम शाह, डार्विन आरिफिन और एरिक हुआन ने की थी। विराम और डार्विन खुद भी इन्वेस्टर हैं, एरिक को प्रोडक्ट क्रिएशन का लंबा अनुभव है। विराम पहले जेपी मॉर्गन के साथ एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थे जबकि डार्विन ने इंटेल में नए युग के तकनीकी समाधानों में गहन ज्ञान हासिल किया था। एरिक अज़ुमियो में प्रोडक्ट डायरेक्टर थे और उन्होंने कई वर्षों में 30 से अधिक प्रोडक्ट बनाए हैं। उनमें से कुछ को एपल और गूगल ने भी फीचर किया है। 
वेस्टेड की स्थापना की कहानी पर सह-संस्थापक और सीईओ वीरम शाह ने कहा, “हम यूसी बार्कले में पढ़ाई कर रहे थे, तभी बे एरिया में मिले। उद्यमिता में हमारी रुचि की वजह से जल्दी ही आपस में जुड़ गए। हम सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि और देशों से आते हैं, लेकिन हम सभी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का दर्द अनुभव किया है। इस प्रकार वेस्टेड एक सॉल्युशन के रूप में उभरा है जो एक नए युग का ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन प्लेटफार्म है, जो निवेशकों को आसान और किफायती तरीके से विविध बाजारों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। हम इस प्रयास में वेंचर कैटेलिस्ट्स द्वारा मिले समर्थन को लेकर उत्साहित हैं। उनका इन्वेस्टमेंट नेटवर्क बड़ा और विविधतापूर्ण है। हम इस नेटवर्क का दोहन करने और इसके साथ आने वाली विशेषज्ञता के खजाने की तलाश कर रहे हैं।
डार्विन ने कहा, “वीकैट्स से निवेश प्राप्त करना हमारी वृद्धि के लिए अनमोल है। जो रिसोर्सेस और कनेक्शन वो टेबल पर लाए हैं, वह हमारे प्रोडक्ट को लॉन्च करने में मददगार हैं। ” एरिक के लिए, वीकैट्स के विशाल इन्वेस्टमेंट नेटवर्क के मेंटरशिप पहलू ने भारत के इन्वेस्टमेंट परिदृश्य की जटिलताओं को समझने में मदद की। वे कहते हैं, '' हम इस बात से उत्साहित हैं कि वीकैट्स हमारे लिए टेबल पर क्या लाता है। हमें जो कनेक्शन और मेंटरशिप मिली है, वह बहुत महत्वपूर्ण है और हम एक साथ भागीदारी बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
वेंचर कैटेलिस्ट्स के सह-संस्थापक अनुज गोलेचा ने कहा, “वेस्टेड अपने आप में एक अनूठा प्लेटफार्म है, जो दुनिया भर के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेशकों को आकर्षित करने की लंबी समय से महसूस हो रही जरूरत को पूरा करता है। इसके संस्थापक अत्यधिक अनुभवी व्यावसायिक पेशेवर हैं और उन्हें फिनटेक, एआई और एनालिटिक्स स्पेस में व्यापक डोमेन ज्ञान है। हमारा मानना है कि इसके मौजूदा चरण में वेस्टेड को समर्थन से उन्हें कई बाजारों में तेजी से विस्तार के लिए अपने प्रोडक्ट और टीम बनाने में मदद मिलेगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर