ओयो वर्कस्पेसेज़ ने भारत के पहले पुराने किले स्टाइल इनोव8 के दरवाजे खोले

शब्दवाणी समाचार शनिवार 17 अगस्त 2019 नई दिल्ली। भारत की सबसे तेज़ी से विकसित होती हुई मल्टी-ब्राण्ड मैनेज्ड वर्कस्पेसेज़ समाधान प्रदाता ओयो वर्कस्पेसेज़ ने दिल्ली के साकेत में अपना नया अनूठे डिज़ाइन का इनोव8 सेंटर खोलने का ऐलान किया है। इस सेंटर के साथ कंपनी भारत की पहली वर्कस्पेस समाधान प्रदाता बन जाएगी जो पुराने किले की शैली की इमारत को 415 से अधिक सीटों वाले उच्च फंक्शनल एवं अनूठे डिज़ाइन के को-वर्किंग स्पेस में बदल देगी।



इकोनोमी, मिड-स्केल एवं प्रीमियम इकोनोमी सेगमेन्ट्स में तीन को-वर्किंग ब्राण्ड्स- वर्कफ्लो, पावरस्टेशन और हाल ही में अधिग्रहीत इनोव8 के साथ ओयो वर्कस्पेसेज़ देश के 10 शहरों में अपने 22 से अधिक केन्द्रों और 15000 से अधिक सीटों के साथ तेज़ी से विस्तारित हो रही है।
ओल्ड फोर्ट साकेत सेंटर तीन मंज़िलों में फैली इमारत है, पुराने किले की शैली वाली इस हेरिटेज इमारत को 415 से अधिक सीटों की क्षमता के साथ खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है। यह सेंटर दक्षिणी दिल्ली के केन्द्र में, प्रामुख शॉपिंग हब्स जैसे सलेक्ट सिटी वॉक, डीएलएफ प्लेस साकेत मॉल और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत के नज़दीक स्थित है। कैम्पस के अनूठे डिज़ाइन और सुलभ लोकेशन के चलते लॉन्च के साथ ही इसमें 50 फीसदी की रिकॉर्ड ऑक्युपेन्सी दर्ज की गई है। अग्रणी ब्राण्ड और स्टार्ट-अप्स जैसे बीबीसी, ब्रूट इण्डिया, एंजल लिस्ट, हर्बल लाईफ, एवलॉन कन्सल्टिंग और एनआईवीआई इंक आदि यहां स्पेस की बुकिंग कर रहे हैं। यह नया सेंटर मात्र रु 600 प्रति घण्टा की शुरूआती कीमत पर मीटिंग रूम तथा मात्र रु 12999 प्रति माह की किफ़ायती दरों पर समर्पित डेस्क भी उपलब्ध कराता है। जुलाई 2019 में ओयो वर्कस्पेसेज़ के ऐलान के बाद यह पहला सेंटर है तथा इनोव8 कारोबार के तहत 17वां सेटर है।
ओपनिंग के अवसर पर रोहित कपूर, सीईओ, न्यू रियल एस्टेट बिज़नेस, ओयो ने कहा, ''यह पूरी ओयो वर्कस्पेसेज़ टीम के लिए गर्व का समय है, ऐसा पहली बार हुआ है कि पुराने किले की शैली में को-वर्किंग सेंटर को डिज़ाइन किया गया है। यह सेंटर प्राचीन वास्तुकला और आधुनिक डिज़ाइन का बेहतरीन संयोजन है, जो इसे आज के युवा कार्यबल के लिए अनूठा एवं अनुकूल बनाता है। रियल एस्टेट एवं मार्केट इंटेलीजेन्स के बारे में ओयो की समझ को देखते हुए यह सेंटर विभिन्न प्रकार के रियल एस्टेट में आधुनिक बदलाव लाने की हमारी विशेषज्ञता की पुष्टि करता है और बताता है कि हम किस तरह इन्हें प्रभावी, कनेक्टेड एवं खूबसूरत वर्कस्पेसेज़ में बदल रहे हैं। अब तक हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम उद्योग जगत के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करते रहेंगे।''
नए सेंटर के बारे में बात करते हुए डॉ रितेश मलिक, संस्थापक, इनोव8 ने कहा, ''हमें दक्षिणी दिल्ली के केन्द्र में अपना नया सेंटर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे ओल्ड-फोर्ट साकेत सेंटर के साथ हम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक वर्कस्पेसेज़ के साथ संयोजित करना चाहते हैं। हमारे लिए डिज़ाइन बहुत अधिक मायने रखता है और एक वर्कस्पेस का कनेक्टेड एवं सुलभ लोकेशन पर स्थित होना भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह स्पेस पहले से कामकाजी पेशेवरों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है और हमने लॉन्च के साथ ही 50 फीसदी रिकॉर्ड ऑक्युपेन्सी दर्ज की है। आने वाले समय में भी इनोव8 इस क्षेत्र में मौजूद अपार अवसरों का लाभ उठाते हुए भारतीयों को को-वर्किंग का सशक्त एवं सहज अनुभव प्रदान करता रहेगा।'' 
इस अनूठे डिज़ाइन के केन्द्र में मेहराबों के साथ ऐतिहासिक अवयवों को बरकरार रखा गया है, साथ ही इंटीरियर स्पेस को न्यूट्रल रंगों के साथ शानदार बनाने की कोशिश  की गई है। हल्के रंग के इंटीरियर, और पेड़-पौधों के साथ लकड़ी का इंटीरियर इस स्पेस को प्राकृतिक लुक देता है। ओयो वर्कस्पेसेज़ ने 2019 के अंत तक भारत में 50 सेंटरों के साथ अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बनाई है। ओयो वर्कस्पेसेज़ के हर सेंटर की तरह यह नया सेंटर ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा जो कामकाजी पेशेवरों को सहज, आरामदायक एवं उत्पादक अनुभव प्रदान करेंगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर