बदरपुर विधानसभा में निकली गाँधी संकल्प यात्रा

शब्दवाणी समाचार वीरवार 03 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने बदरपुर से शुरू की गांधी संकल्प यात्रा भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं उनके अनुपालन में दक्षिण दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद विजय गोयल के साथ बदरपुर विधानसभा से गांधी संकल्प यात्रा शुरू की।



श्री बिधूड़ी ने इस यात्रा की शुरुआत खड्डा कॉलोनी जैतपुर पार्ट-2 से सुबह 8:30 बजे की । प्रारंभ स्थान पर बदरपुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित थे । खड्डा कॉलोनी जैतपुर पार्ट-2 से प्रारंभ हुई यह यात्रा गुरुद्वारा जैतपुर गांव, लव कश चौक. अंबेडकर पार्क, लखपत कॉलोनी, एकता विहार, अग्रवाल धर्मशाला मीठापुर होती हुई मोलरबंद में शहीद विजेंद्र सिंह की प्रतिमा तक पहुंची वहां सांसद रमेश बिधूड़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने उपरांत शहीद विजेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


उसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सांसद ने यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ताजपुर रोड, डी-ब्लॉक बुद्ध विहार होते हुए डीडीए पार्क बदरपुर गांव पर यात्रा समाप्त की । यह यात्रा कुल लगभग 16 किलो मीटर की थी । यात्रा के दौरान सांसद बिधूड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते में पड़े कूड़े, प्लास्टिक इत्यादि को उठाकर थैले में डाल कर उसका निस्तारण कियासांसद रमेश बिधूड़ी ने क्षेत्र के निवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णता: बंद करने का निवेदन किया, यात्रा के दौरान एक रथ भी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बंद करने का निवेदन किया, यात्रा के दौरान एक रथ भी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ चल रहा था जिसमें ना सिर्फ देशभक्ति और महात्मा गांधी पर आधारित गाने चल रहे थे बल्कि उसके द्वारा क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता, महात्मा गांधी जी के आदर्शों, सत्य अहिंसा एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग में ना करने का निवेदन भी किया जा रहा था। यात्रा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ 300 से अधिक की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सांसद बिधूड़ी ने बताया कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य स्वच्छता को प्रत्येक नागरिक तक ले जाना एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूल्यों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का है।


सांसद ने बताया कि महात्मा गांधी के दो आधारभत सिद्धांत सत्य एवं अहिंसा हमें अपने जीवन में अपनाना है। उन्होंने बताया कि सत्य और अहिंसा की शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण यह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सिर्फ सत्याग्रह कर एवं अहिंसा का रास्ता अपना अंग्रेजों को भगा, भारत को स्वतंत्र कराया था। उन्होंने बताया कि गांधीजी अपने जीवन में सिर्फ सत्य और अहिंसा के मार्ग पर ही चले और उन्हीं से प्रेरणा ले। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जन-जन तक सत्य अहिंसा एवं लोकतंत्र के मूल्यों को पहुंचाना है। श्री बिधूड़ी ने यह भी कहा कि हमें सेवा भाव से जनता के बीच जनता के हित में एवं राष्ट्र निर्माण में काम करना है। श्री बिधूड़ी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसी सेवा भाव से काम करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत एवं 125 करोड़ नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सम्मान दिलवाया है जिससे प्रत्येक नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री बिधूड़ी ने यह भी बताया कि महात्मा गांधी जी के मूल्यों से प्रेरणा ले हमारे प्रधानमंत्री ने आज सत्याग्रह सत्य अहिंसा एवं शांति के संदेश को संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचाया है और इसी का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एवं दुनिया के अनेकों देशों में महात्मा गांधी जी को प्रेरणा स्रोत के रूप में देखा जाता है।


बिधूड़ी ने बताया कि 2 अक्टूबर जोकि महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती है से संपूर्ण देश स्वच्छता सत्याग्रह के रूप में मना कर उनके मूल्यों एवं आदर्शों पर चलने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आज 2 अक्टूबर से प्रारंभ होकर गांधी संकल्प यात्रा पूरे संसदीय क्षेत्र के 10 विधान सभाओं में निकाली जाएगी। यात्रा में श्री बिधूड़ी सम्मिलित थे। यात्रा के बदरपुर विधानसभा के स्थापित शहीद भगत सिंह राज्यसभा यात्रा में श्री बिधूड़ी के साथ निगम पार्षद महेश लोहिया, पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम बिंदल, मंडल अध्यक्ष विरेंद्र महाराज, रणवीर राठौड़, विशन मनराल, उदय मिश्रा, रविंद्र चौधरी, अनिल भाटी व भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा मंदिर समिति, गुरुद्वारा समिति, आरडब्लूए इत्यादि के प्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति भी सम्मिलित थे। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्री बिधूड़ी का स्वागत किया गया। यह संकल्प यात्रा बदरपुर विधानसभा के प्रत्येक मंडल से होते हुए निकाली गई । यात्रा के दौरान जैतपुर चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाया गया एवं तत्पश्चात सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल जी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर