अग्रवाल मित्र मंडल के महासचिव सतीश गर्ग जी का अकस्मात निधन
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 12 नवंबर 2019 नई दिल्ली। अग्रवाल मित्र मंडल के महासचिव सतीश गर्ग जी का अकस्मात निधन दिनांक 9-11-2019 को हो गया है । संस्था के कोषाध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल जी ने बताया कि सतीश गर्ग जी सामाजिक एवं धार्मिक व्यक्ति थे व हमेशा समाज हित में कार्य करते रहते थे और नोएडा में अनेक संस्थाओं में बढ़-चढ़कर कार्य करने में हिस्सा लेते थे । अतः उनकी आत्मा की शांति के लिए अग्रवाल मित्र मंडल ने आज दिनांक : 13-11-2019 दिन बुधवार समय : 3:00 से 4:00 सायं श्रद्धांजलि सभा महाराजा अग्रसेन भवन ए-6 सेक्टर-33 में रखी गई है।
Comments