हमीरपुर मे चोरों ने तीन घरों में किये हाथ साफ

शब्दवाणी समाचार सोमवार 25 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। क्षेत्र मे उधोग की तरह फल फूल रहा जुआ एवं सटटा कारोबार अपने शबाब पर है। वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है कि जुआ कारोबार से मिलने वाली सुविधा शुल्क के चलते खाकी भी मूकदर्शक की भूमिका मे है। जबकि असलहो के साये मे लगने वाले लाखो के फडो पर दहशतजदा स्थानीय लोग भी खुल के मुंह खोलने का साहस नही कर पाते। जिसके चलते हारे जुआडियो द्वारा हार की भरपाई के लिये जुर्म का रास्ता अपनाना अब आम बात हो चुकी है। चोरी, डकैती व लूट जैसे अपराध परिणाम स्वरूप सामने आ रहे है। फिलहाल मामला है बिंवार थानाक्षेत्र के ग्राम रोहारी का है जो जुआरियो के लिये स्वर्ग बन चुका है।



जहां हारे जुआरियों ने रकम की भरपाई के लिये बीती रात तीन घरो मे धावा बोल चोरी को अन्जाम दिया। जिनमे यहां के निवासी अतुल पुत्र मोहनलाल कुशवाहा के घर से नगदी व जेवर सहित लगभग एक लाख रूपये की चोरी होना बताया गया। बताया गया कि कल अतुल के दादा का निधन हो गया था जिसके चलते सभी लोग घर के बाहरी हिस्से मे एकत्र थे इसी बीच चोरो ने मौका पाकर लाखो की चोरी को अन्जाम दे डाला। जबकि यही का एक मजदूर परिवार कैलाश पुत्र मईयादीन जो बाहर रहकर मजदूरी करता है व उसके घर मे ताला लगा था, जिसे चोरो ने अपनी जद मे लेते हुये चोरी को अन्जाम दिया किन्तु ग्रह स्वामी के न होने के चलते चोरी होने वाली कुल राशि का अन्दाजा लगाना यहा थोडा मुश्किल है। दो घरो को निशान बनाने के बाद चोरो ने जब तीसरे घर मे चोरी को अन्जाम देना चाहा तो ग्रह स्वामी रशीद पुत्र घसीटा जाग गया व बताया गया कि उसकी चोरो से हाथा पाई भी हुई किन्तु चोर भागने मे सफल हो गये। एक ही रात तीन घरो मे बेखौफ चोरो के आतंक से ग्राम मे दहशत का माहौल है व स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
वहीं ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि बीते वर्ष भी हारे जुआरियों ने लाखो की चोरी कर अपनी हार की भरपाई की थी जिसमे पुलिस के हाथ अब तक खाली है। यहां के कुलदीप धुरिया जो पेशे से पत्रकार भी है, ने बताया कि बीते वर्ष उनके घर से लगभग 2 लाख रूपये की चोरी हुयी थी। जबकि यहीं के गयास खान के घर से 70 हजार रूपये के लगभग की चोरी होना बताया गया। पुलिस से गुहार भी लगायी किन्तु अथक प्रयास के बाद भी आज तक पुलिस मामले का खुलासा भी नही कर पायी व जांच ठण्डे बस्ते मे डाल दी। इतना ही नहीं ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम मे होने वाले प्रतिदिन लाखो के जुये पर भी पुलिस चिकना घडा बनी है। जिसके चलते यहां अपराध और अपराधियों का बोलबाला रहता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर