जिला हमीरपुर मे अलग अलग सडक हादसों में तीन घायल,तीनों रेफर
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। आयेदिन हो रही सडक र्दघटनाओ को लेकर सरकार काफी परेशान है।और आयेदिन होने वाली सडक र्दघटनाओ को कम करने के लिए यातायात नियमों को कडा किया गया है।फिर भी सडक हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज अलग अलग सडक हादसों में तीन लोग घायल हुए।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बडा गांव निवासी दरवेश(40)पुत्र रघुवीर पाल जब अपनी बाईक से कस्बे की ओर आरहा था।तभी सडक र्दघटना मे गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां से घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं दूसरे मामले में मुस्कुरा निवासी मनीष(21)पुत्र रामकुमार व अन्शुल (19)पुत्र भाऊ सिंह सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां पर दोनो युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments