ऊबर ने 13 शहरों में ड्राईवर लॉयल्टी  प्रोग्राम, ‘ऊबर प्लस’ लॉन्च किया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 22 नवंबर 2019 गुड़गांव। दुनिया की सबसे बड़ी ऑन -डिमांड, राईड-शेयरिंग कंपनी, ऊबर ने आज अपने ड्राईवर रिवार्ड्स प्रोग्राम, 'ऊबर प्लस' के लॉन्च की घोषणा की। इस कार्यक्रम के तहत ड्राईवर पार्टनर्स को राईड्स के लिए प्वाईंट मिलेंगे ताकि वो डॉक्टर से निशुल्क परामर्श, शिक्षा के मॉड्यूल्स पर रियायत, माईक्रो लोन, तीव्र एयरपोर्ट पिकअप एवं वाहन के मेंटेनेंस के खर्च पर बचत का लाभ उठा सकें। ये प्वाईंट तीन माह की नियत अवधि में अर्जित किए जाएंगे और इन्हें एकत्रित कर ज्यादा ऊँचे टियर, जैसे ब्लू, प्लेटिनम एवं डायमंड अनलॉक किए जा सकेंगे, जो ड्राईवर्स को बेहतर रिवार्ड अर्जित करने में समर्थ बनाएंगे। दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और मुंबई में प्रारंभिक पायलट के बाद अब ऊबर प्लस देश के 10 अन्य शहरों - बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, पुणे, कोच्चि, गुवाहाटी और जयपुर में प्रारंभ किया गया है।



इस लॉन्च  के बारे में प्रभजीत सिंह, हेड ऑफ़ सिटीज़, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ''ऊबर पर सदैव से हमारा मानना रहा है कि हमारे ड्राईवर पार्टनर्स के बिना ऊबर का अस्तित्व संभव नहीं। हमने सदैव उनके कल्याण को प्राथमिकता दी है और उन्हें बहुमूल्य, सम्मानित एवं सराहनीय होने का अहसास कराया है। ऊबर प्लस इस दिशा में एक गहन प्रयास है और इसके द्वारा हमारे ड्राईवर पार्टनर्स को उनकी दैनिक यात्रा में ज्यादा फायदे मिलेंगे, ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सकें।
ये सभी रिवार्ड एवं ऑफर केवल उन ड्राईवर्स को उपलब्ध हैं, जो ऊबर ड्राईवर ऐप का उपयोग करते हैं और ऊबर प्लस में भाग लेकर निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं।
यह कैसे काम करता है :-
ऊबर प्लस एक टियर्ड रिवार्ड्स सिस्टम है, जिसके चार लेवल हैं - ब्लू, गोल्ड, प्लेटिनम एवं डायमंड। 13 शहरों के सभी ड्राईवर्स ब्लू टियर से शुरु  करेंगे। गोल्ड, प्लेटिनम या डायमंड टियर में रिवार्ड अनलॉक करने के लिए ड्राईवर्स को कम से कम एक थ्रेशोल्ड स्टार रेटिंग, कैंसेलेशन की नीची दर एवं थ्रेशोल्ड एक्सेप्टैंस दर बनानी होगी। नियत तीन माह की अवधि में हर ट्रिप के लिए ड्राईवर्स को प्वाईंट मिलेंगे, जो कोई न कोई स्टेटस अनलॉक करेंगे। सबसे व्यस्त घंटों के दौरान की गई ट्रिप्स के लिए ड्राईवर्स को और ज्यादा प्वाईंट मिलेंगे।
ड्राईवर्स ऊबर प्लस के बारे में जानने, उपलब्ध रिवार्ड देखने और अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति मापने के लिए ड्राईवर ऐप के रिवार्ड्स सेक्शन में जा सकते हैं। राईडर्स भी राईड का निवेदन करने पर ऐप में ड्राईवर का ऊबर प्लस टियर देख सकेंगे।
यदि ड्राईवर्स ट्रिप नहीं लेते हैं, तब भी उन पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह एक रिवार्ड प्रोग्राम है, जो ऊबर ऐप का उपयोग करने पर ड्राईवर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
लॉयल्टी रिवार्ड प्रोग्राम ड्राईवर पार्टनर्स के लिए ज्यादा बचत सुनिश्चित करेगा तथा ऊबर के साथ ड्राईव जारी रखने पर उन्हें आकर्षक रिवार्ड मिलेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर