पीस कमेटी की मीटिंग के बाद हुआ रूट मार्च
शब्दवाणी समाचार शनिवार 09 नवंबर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। अयोध्या मामले मे आने वाले सुर्पीम कोर्ट के र्निणय के चलते शासन प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है व शान्ति व्यवस्था बरकरार रखने की लोगो से लगातार अपील करने का दौर जारी है। लगातार पीस बैठके व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे रूट मार्च के द्वारा सभी को सुरक्षा का एहसास कराते हुये लोगो से अपील की जा रही है कि सोसल मीडिया मे किसी भी भ्रामक खबरो को शेयर न करे और न ही भ्रामक खबरो पर कमेन्टस करे। इसी सम्बन्ध आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक कोतवाली परिसर मे आयोजित हुयी जिसमे क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी विक्रमाजीत सिह भी मौजूद रहे । बैठक उपरान्त कस्बे मे अपरजिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह पहुंचे व नगर मे रूट मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया व सभी से शान्ति एवं सदभाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
Comments