फिल्मी अभिनेता विद्युत जामवाल मास्टर चंदगीराम अखाड़े मैं आज : पहलवान कृपा शंकर विश्नोई
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 नवंबर 2019 नई दिल्ली। दुनिया के बेहतरीन मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले फिल्मी अभिनेता विद्युत जामवाल मास्टर चंदगीराम अखाड़े पर आ रहे है अखाड़े के पहलवानो के साथ जोर आजमाइश करेगे विद्युत जामवाल । commando 3 फिल्म मार्शल आर्ट पर आधारित है । इसी को लेकर उनमें बहुत जोश है और मार्शल आर्ट कुश्ती से जुड़ा खेल है। वह अखाड़े में आकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से दो-दो हाथ करेंगे । इस अवसर पर निर्माता/ Producer विपुल अमृतलाल शाह भी मौजूद रहेंगे । 'कमांडो 3' फ़िल्म 29 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।
Comments