शार्टशर्किट से लगी आग, गृहस्थी सहित लाखों का सामान खाक

शब्दवाणी समाचार सोमवार 25 नवंबर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते बीती रात नगदी, जेवर व ग्रहस्थी सहित लगभग 2 लाख की चपत मजदूर परिवार को लगी। जिसके चलते मजदूर ने प्रशासन से आर्थिक क्षति दिलवाये जाने की मांग की है। मामला है मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया का। बताया गया कि यहा राम आसरे धुरिया पुत्र मातादीन के भतीजे की शादी ग्राम कम्हरिया मे होने वाले सम्मेलन मे होनी थी। जिसके चलते पूरा परिवार ग्राम कम्हरिया शादी समारोह मे शामिल होने गया था। इसी बीच रात के किसी पहर घर मे विधुत तारो मे हुयी शार्ट सर्किट से आग लग गयी व भयावह रूप लेकर आग ने घर मे रखी 25 हजार की नगदी, 6 बोरा गेहूं, 1 बोरा चना व जेवर सहित ग्रहस्थी का पूरा समान अपनी चपेट मे ले लिया। हालाकि ग्रामीणो ने घर से निकलती आग की लपटो मे काबू पाने का भरसका प्रयास किया व फायर ब्रिगेड को भी फोन किया किन्तु जब तक अग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख मे तब्दील हो गया । ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग की लपटे अडोस पडोस के घरो पर नही पहुंच सकी व आग बुझने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने राख मे पानी डालकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। वहीं उक्त मामले मे तहसीलदार रामानुज शुक्ला द्वारा बताया गया कि उन्हे मामले की जानकारी नहीं है। जांचउपरान्त मजदूर परिवार को हर सम्भव आर्थिक मदद प्रसासनिक स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर