अब कर्नाटक का 'नाटक', येदियुरप्पा सरकार का भविष्य आज होगा तय

शब्दवाणी समाचार सोमवार 09 दिसम्बर 2019 बंगलूरू। आज का दिन कर्नाटक के लिए बहुत अहम है। राज्य में 15 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि येदियुरप्पा सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए जरूरी छह सीटें अगर भाजपा नहीं जीत पाती है तो क्या कर्नाटक में भी महाराष्ट्र की महाभारत की तरह 'नाटक' देखने को मिलेंगे।
तय होगा येदियुरप्पा सरकार का भविष्य 
चार महीने पुरानी बीएस येदियुरप्पा सरकार का भविष्य आज तय होगा, जब 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे। इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक सभी सीटों के नतीजे आने की संभावना है। भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम छह सीटें जीतना जरूरी है।  
कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 15 सीटों पर उपचुनाव कराया गया। हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे की वजह से दो सीटों पर उपचुनाव नहीं कराया गया है। इन 15 सीटों में से 12 पर कांग्रेस और तीन जेडीएस के पास थीं। 224 सदस्यों वाली विधानसभा में 17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद यह संख्या 207 पर आ गई थी और 29 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत हासिल कर लिया।  




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर