डिटेल ने जेड—टॉक ऐप के साथ फीचर फोन की नई सीरीज पेश की

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। विश्व में सबसे सस्ता फीचर फोन पेश करने के बाद डिटेल अब जेड—टॉक ऐप से लैस अपनी नई सीरीज पेश करते हुए फीचर फोन के बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है। इस ऐप से उपभोक्ता अपने फीचर फोन से किसी एंड्रायड या आईओएस स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के साथ चैट कर सकते हैं और मीडिया शेयर कर सकते हैं। कंपनी अपनी नई सीरीज के तहत चार मॉडल— डी1 गुरु, डी1 चैम्प, डी1 स्टार और डी1 मैक्स उतारे हैं जिनकी कीमत क्रमश: 625 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये और 999 रुपये है। नई सीरीज डिटेल की वेबसाइट और ऐप तथा फ्लिपकार्ट, अमेजन एवं पेटीएम मॉल जैसी ई—कॉमर्स साइटों पर उपलब्ध है।



इस उद्योग में पहली बार डिटेल मात्र 1,000 रुपये के अंदर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जेड—टॉक वाले नए फोन पेश कर रही है। डिटेल के डी1 गुरु और चैम्प में 1.8'' का एलसीडी डिस्प्ले है जबकि डिटेल डी1 स्टार और मैक्स में क्रमश: 2.4'' और 2.8'' का एलसीडी डिस्प्ले है। सभी चारों मॉडल डुएल सिम से लैस हैं। ये फोन डिजिटल कैमरा, वायरलेस एफएम, कॉल ब्लैकलिस्ट, पावर सेविंग मोड, एसओएस और टॉर्च जैसे आकर्षक फीचर्स से भी लैस हैं।
कंपनी ने डी1 स्टार और मैक्स में 'ब्लूटूथ—डायलर' फीचर भी शामिल किया है। इस स्मार्ट फीचर की मदद से आप स्टार और मैक्स के साथ अपने स्मार्टफोन को आसानी से जोड़ सकते हैं और कॉल, एसएमएस तथा म्यूजिक कनेक्ट कर सकते हैं जिससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ लंबे समय तक बनी रहेगी।
इस मौके पर डिटेल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, 'हमने भारतीय फीचर फोन बाजार में एक मनमोहक सफर तय किया है और पिछले कुछ वर्षों के दौरान एक से बढ़कर एक अद्वितीय 'वैल्यू फॉर मनी' उत्पाद पेश किए हैं। नए डिवाइस आधुनिक युग की जरूरतों और उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किए गए हैं। यह नई सीरीज 40 करोड़ भारतीयों को कनेक्ट करने के हमारे उद्देश्य को और मजबूत करेगी।
बेहतरीन क्वालिटी से बनी इस नई सीरीज में आवाज और संगीत की सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी देने के लिए विशेष तकनीकी फीचर्स डाले गए हैं। इस पेशकश के साथ ही डिटेल नवोन्मेषक गुणों और मूल्य का उचित संतुलन बनाते हुए अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर