जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना, अलर्ट जारी

शब्दवाणी समाचार वीरवार 12 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 48 घंटे (12-13 दिसंबर) के लिए मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तीनों संभागों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है। ऑरेंज वार्निंग में यात्रियों को संबंधित संभागों में मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की हिदायत दी गई है। 



कश्मीर में बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच बुधवार को बर्फबारी से 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जिला पुंछ और राजोरी को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। विजिबिलिटी कम के कारण लगातार पांचवें दिन श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रद्द रहीं। 
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते वीरवार और शुक्रवार को तीनों संभाग में मौसम खराब रहेगा। इसमें कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बुधवार को हुई बर्फबारी के कारण बांदीपोरा के बार्डर कसबा गुरेज, कुपवाड़ा के करनाह और टंगधार में संपर्क मार्ग बंद हो गए। 
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुबह कश्मीर की तरफ से एकतरफा वाहनों को चलने की इजाजत दी गई। सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग, मुगल रोड, जोजीला पास, साधना टाप, राजधान पास, कारगिल, द्रास के साथ जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के पर्वतीय इलाकों में बुधवार को बर्फबारी हुई। मौसम के मिजाज को देखते हुए कश्मीर में बर्फ हटाने के लिए 154 स्नो क्लीयरेंस मशीनों को लगाया गया है। 
पांचवें दिन बुधवार को श्रीनगर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे से हल्की राहत मिली। फ्लाइटों को सुचारु रखने के लिए 1000-1200 मीटर की विजिबिलिटी होनी चाहिए, लेकिन श्रीनगर में 100 मीटर ही विजिबिलिटी हो रही है। श्रीनगर में दिन के तापमान में थोड़ा सुधार हुआ और पारा सामान्य से 3.8 डिग्री गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह न्यूनतम तापमान माइनस 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर