जिला हमीरपुर में मानवाधिकार के विषय में सेमिनार का आयोजन

शब्दवाणी समाचार वीरवार 12 दिसम्बर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिसोलर स्थित किश्नू बाबू शिवहरे महाविद्यालय में विमर्श विविधा के अन्तर्गत सम सामयिक विषय महिला अधिकार एक दृष्टि में के तहत एक कार्य शाला का आयोजन किया गया। जिसमें हमीरपुर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए।और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि आज समाज एवं कई अन्य जगहों पर नैतिकता की बात नहीं कही जाती है।अपने भाषण में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला शशक्तिकरण आन्दोलन राजाराम मोहन राय से लेकर आज कई चरणों से गुजरा है।और मानव.अधिकार एक विस्तृत धारणा है।पहले समाज का नजरिया पित्रसत्तात्मक होता था लेकिन अब नजरिया बदल रहा है।इस लिए समाज में कानून और.सामाजीकरण द्वारा बदलाव किया जा सकता है।



वहीं जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि हरवर्ष 10दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।और एआरटीओ ने बताया कि महिला अधिकार तभी सकारात्मक होते हैं जब समाज की सोच बदलती है।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय और संगीता सिंह ने भी महिला अधिकारों के विषय में छात्राओं से बात की।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.भवानीदीन ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर डा.भवानीदीन. अनवर खान. प्रदीप यादव.राकेश यादव. हिमांशु .अखिलेश. डा.श्याम नारायण. डा.रमा कांत .गंगा दीन तथा सिसोलर थाना प्रभारी उमापति मिश्र सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।वहीं कार्य क्रम का संचालन रमाकांत पाल ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर