जिला हमीरपुर में महिला ने लगाया मारपीट सहित छेड़छाड़ का आरोप

शब्दवाणी समाचार शनिवार 07 दिसम्बर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। जहां पूरा देश महिला अपराधो के खिलाफ खडा हुआ है।वहीं महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में लगातार बढोत्तरी हो रही है।आज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि,सुबह जब वह अपनी पुत्री के साथ खेत में भाजी तोडऩे जा रही थी तभी पुरानी रंजिश मानकर गांव के ही नंगू पुत्र नाना निवासी खण्डेह ने मेरे और मेरी पुत्री के साथ गालीगलौज और मारपीट की। जिससे हमारे कपडे भी फट गए हैं। फिलहाल महिला अपराधो के प्रति देश में फैले आक्रोश के चलते तत्काल प्रभाव से एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




 


 


 


 


 


 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया