जिला हमीरपुर में फर्जी वसीयत बनवाने की शिकायत

शब्दवाणी समाचार सोमवार 02 दिसम्बर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। मौदहा तहसील के ग्राम भैसंता की रहने वाली अमीरन की मृत्यु दिनांक 12/13 मई 2019को मौदहा कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी मुस्तकीम के निवास पर हो जाने के पश्चात ग्राम भैसंता निवासी अब्दुल गनी ने कृषि भूमि हथियाने के चक्कर में फर्जी अनरजिष्टर्ड  अमीरन के हस्ताक्षर बना कर दो दिन पूर्व के लेखक व गवाहों द्वारा जालसाजी करके उपनिबंधक कार्यालय में कार्यरत उपनिबंधक से भ्रष्टाचार व रिश्वत देकर तथाकथित अखबार में विज्ञप्ति आपत्ति देकर गोपनीय ढंग से अनरजिष्टर्ड वसीयत दिनांक 19/07/2019 यानी दो माह बाद पंजीकरण कर दिया।जिसमें समाचार पत्र में आपत्ति हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई है।वह अखबार मौदहा मे आता ही नहीं है।तथा भारत सरकार द्वारा पंजीकृत डी.ए.वी.पी.मान्य नहीं है।उपर्युक्त के विषय में पीडित ने अपर जिलाधिकारी वित्त से पंजीकृत फर्जी वसीयत को निरस्त करने एवं जालसाजी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर