क्लस्टर बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित

शब्दवाणी समाचारवार 08 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। आरके पुरम इलाके में शुक्रवार शाम को यात्रियों से भरी एक क्लस्टर बस में आग लग गई। बस से धुआं निकलते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इंजन बंद कर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस जांच कर रही है।
शुक्रवार शाम को क्लस्टर बस (रूट संख्या 794) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से मंगोलपुरी जा रही थी। उस समय बस खचाखच भड़ी थी। आरके पुरम स्टैंड पर जैसे ही चालक ने बस रोकी, अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत इंजन बंद कर यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहा। इस दौरान बस में धुआं भर गया और अगले हिस्से से आग की लपटें निकलने लगीं। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर