नवाजुद्दीन महान अभिनेता : लेखक ब्राजीलियन लिरिसिस्ट पाउलो कोएलो
शब्दवाणी समाचारवार शनिवार 07 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली।मशहूर नॉवेल 'द अलकेमिस्ट' के लेखक ब्राजीलियन लिरिसिस्ट पाउलो कोएलो डीसूजा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ग्रेट एक्टर बताया है। पाउलो ने ट्वीट करते हुए उनकी वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स-2 की तारीफ की है। और उसे नेट फ्लिक्स की बेस्ट सीरीज बताया है। मशहूर लेखक पाउलो से तारीफ पाकर नवाजुद्दीन ने भी उनका शुक्रिया अलग अंदाज में किया है।
Comments