श्रेणी प्रथम लाइसेंस लेकर रेलवे कोच संजय कुमार बने अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी

शब्दवाणी समाचार सोमवार 23 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ग्रीको रोमन कुश्ती टिम को दांवपेंच सिखाने वाले अंतराष्ट्रीय पहलवान संजय कुमार स्तर 3 पाठ्यक्रम पास करके - श्रेणी I लाइसेंस प्राप्त करने मे सफलता हासिल की है | उन्होंने हंगरी में आयोजित रेफरी कोर्स स्तर- 3 अपग्रेड के लिए हुई परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया है इसके साथ ही उन्हे प्रथम श्रेणी अंतराष्ट्रीय रेफरी लाइसेंस प्राप्त हुआ |  संजय ने उक्त परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया. परीक्षा के दौरान उन्होंने कई पायदान पार किए जैसे कुश्ती अभ्यास, सामान्य सारांश के सवाल, पैरिंग, लिखित परीक्षा, वीडियो परीक्षा के साथ ही रेफरी सम्मेलन प्रतियोगिता में भी वे अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में सफल रहे |



हालांकि कई वर्षो से यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) रेफरियों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में संजय कुमार पहले से ही शामिल है | यहा की की उपलब्धोयों को हासिल करने से पहले संजय ने स्तर 1 पाठ्यक्रम - श्रेणी III लाइसेंस के लिए क्वालिफाय किया था फिर उसके बाद स्तर 2 पाठ्यक्रम - श्रेणी II लाइसेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी फिर उन्होने बेहतरीन रेफरिंग का परिचय देते हुये हंगरी मे आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड कुश्ती चेंपियनशिप मे स्तर 3 पाठ्यक्रम - श्रेणी I लाइसेंस के लिए परीक्षा पास की है | संजय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोहचब, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सहाक सचिव विनोद तोमर, सचिव वी एन प्रसूद, आर. एस. पी. बी. खेल अधिकारी रवीन्द्र कुमार, अर्जुन अवार्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई, शोकेन्द्र तोमर, सुजीत मान, सत्यदेव मलिक सहित समस्त रेल परिवार ने बधाई दी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर