उपराष्‍ट्रपति ने खनन उद्योग मैं सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और जीवन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने को कहा

शब्दवाणी समाचार सोमवार 16 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। खनन क्षेत्र में सुरक्षा और कर्मचारियों के कल्‍याण संबंधी सभी मानकों को बरकरार रखकर उसे काम करने का एक सुरक्षित स्‍थान और विकास का शक्तिशाली केन्‍द्र बनाएं : उपराष्‍ट्रपति पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्‍त रखने के प्रयास का आह्वान किया पर्यावरण संरक्षण सभी का कर्तव्‍य : उपराष्‍ट्रपति वर्ष 2015 और 2016 के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार (खनन) प्रदान किए उपराष्‍ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज जोर देकर कहा कि खनन उद्योग को अपने यहां रोकथाम की संस्‍कृति विकसित कर सभी कर्मचारियों की सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और जीवन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देनी चाहिए।



वर्ष 2015 और 2016 के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्रदान करने के बाद एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने सुझाव दिया कि खनन क्षेत्र को काम करने का एक सुरक्षित स्‍थान बनाया जाए और साथ ही वहां कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके कल्‍याण के सभी मानकों को बरकरार रखते हुए भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के विकास का एक शक्तिशाली केन्‍द्र बनाया जाए। उन्‍होंने कहा कि बाहरी निरीक्षण की वर्तमान प्रणाली के स्‍थान पर आत्‍म निरीक्षण और कर्तव्‍य खनन उद्योग का विशिष्‍ट शब्‍द होना चाहिए।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि उद्योग को नंगी आंखों का इस्‍तेमाल करने की वर्तमान प्रणाली और अनुभव के साथ कार्य स्‍थल के खतरों की निरंतर निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी संबंधी साधनों और ई-शासन का बेहतर इस्‍तेमाल करना चाहिए। उन्‍होंने खनन क्षेत्र में मानव और कौशल आधारित गलतियों को समाप्‍त करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के विकल्‍प पता लगाने का आह्वान किया। प्रभावी नियंत्रण और निगरानी से जुड़े मामलों पर उपराष्‍ट्रपति ने विधायी उपायों के साथ उभरती प्रौद्योगिकियों को जोड़ने की सलाह दी।
खनन उद्योग की निरंतरता को बनाए रखने के लिए वातावरण को प्रदूषण से मुक्‍त रखने की बात करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि पारिस्थितिकी में सुधार करके कर्मचारियों और खनन क्षेत्रों के स्‍थायी निवासियों को बेहतर माहौल प्रदान करने की तत्‍काल आवश्‍यकता है।
उन्‍होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्‍वास है कि खान सुरक्षा केवल मनुष्‍य तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि इसमें सभी सजीव वस्‍तुएं और प्राकृतिक प्रणाली भी शामिल होगी। पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्‍य है।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि खनन क्षेत्र ने देश के विकास में अत्‍यधिक योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि खनन क्षेत्र का योगदान हमारे राष्‍ट्रीय जीडीपी में 2.6 प्रतिशत है और यह 10 मिलियन से अधिक लोगों को प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रोजगार प्रदान करता है (कोयला और प्रमुख धातु में 2 मिलियन और मामूली खनिजों में 8 मिलियन)।
श्री नायडू ने कहा कि भारत को अपने प्रमुख खनिजों की मूल्‍य श्रृंखला का विस्‍तार करना चाहिए, ता‍कि इन संसाधनों को तेज आर्थिक विकास में महत्‍व मिल सके और साथ ही सुरक्षा, निरंतरता और पर्यावरण पर उसके प्रभाव जैसे पहलुओं पर ध्‍यान दिया जा सके।
आपदा और अन्‍य दुर्घटनाओं के कारण नुकसान को कम करने के लिए सभी खानों के लिए आपात तैयारी को मजबूत बनाने की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए उपराष्‍ट्रपति ने खनन उद्योग और सरकार से कहा कि वह खानों में मॉक रिहर्सल करके जिला प्रशासन, बचाव सेवा, राज्‍य आपदा मोचन बल और अन्‍य की आपदा तैयारी की जांच करे।
इस अवसर पर श्रम और रोजगार राज्‍य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार, मंत्रालय में सचिव श्री हीरालाल सामरिया, मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव सुश्री कल्‍पना राज सिंह, महानिदेशक श्री आर. सुब्रह्मणयम मौजूद थे। जहां 90 से अधिक लोगों ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्राप्‍त किए।  



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर