वित्तीय जानकार है तो टैक्स4वेल्थ से जुड़कर कर सकते हैं कमाई

शब्दवाणी समाचार सोमवार 02 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। अगर आप वित्तीय जानकार है तो टैक्स4वेल्थ से जुड़कर कमाई कर सकते हैं। इनकम टैक्स एवं वेल्थ मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी के लिए टैक्स4वेल्थ ऐप एक इंटर-एक्टिव प्लेटफॉर्म है। यह ऐप निवेश, टैक्स एवं अन्य वित्तीय प्रबंधन पर कंटेंट जेनरेट करने का काम करता है। टैक्स4वेल्थ से जुड़े सीए हिमांशु कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो वित्तीय जानकारी रखता है, टैक्स4वेल्थ से जुड़ सकता है। हम वीडियो के रूप में उस विशेषज्ञ की जानकारी को अपने ऐप एवं ओवर द टॉप चैनल पर अपलोड करते हैं।



उस वित्तीय विशेषज्ञ के वीडियो से होने वाली कमाई को हम उनके साथ शेयर करते हैं। कुमार ने बताया कि टैक्स4वेल्थ से जुड़ने वाले वित्तीय विशेषज्ञों के साथ करार किया जाता है और सारी प्रक्रिया उस करार के मुताबिक होती है। उन्होंने बताया कि इस काम से जुड़े के लिए कोई भी हमारी साइट या ऐप पर जाकर टैक्स4वेल्थ से संपर्क कर सकता है। मुख्य रूप से जीएसटी, इनकम टैक्स, पीपीएफ, जीवन बीमा, टर्म प्लान, स्वास्थ्य बीमा, म्युच्युअल फंड, एसआईपी, टर्म प्लान, स्टार्ट अप बिजनेस जैसे विषयों के लिए वित्तीय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। इन विषयों पर टैक्स4वेल्थ पर लगातार टॉक शो आयोजित किया जा रहा है। टैक्स4वेल्थ अमेजन फॉयर टीवी एवं एंड्रायड पर भी उपलब्ध है।
हिमांशु कुमार ने बताया कि देश के युवाओं को वित्तीय जानकारी एवं निवेश के मामले में सही राह दिखाने के लिए टैक्स4वेल्थ शुरू किया गया है। हम युवाओं को एफडी से लेकर बांड और गोल्ड से लेकर रियल एस्टेट तक में निवेश की सही जानकारी अपने विशेषज्ञों के माध्यम से देते हैं। इस क्षेत्र में उभरते हुए नई प्रतिभाओं को टैक्स4वेल्थ पर अपनी विषेषज्ञता दिखाने का पूरा मौका दिया जाता है। टैक्स4वेल्थ उनसे कोई शुल्क नहीं लेता है, उल्टा उनके कंटेंटे से होने वाली कमाई का एक हिस्सा उन्हें भी देता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर