अग्रवाल मित्र मंडल टीम ने 2450 लोगों को किया भोजन वितरण 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 8 अप्रैल 2020 नोएडा। देश महामारी से जूझ रहा है और गरीब व निम्न वर्ग भोजन के लिए जूझ रहा है। लेकिन हमारे देश की संस्कृति कुछ अलग है। तभी तो देश की सभी संस्थाएं आज इस महामारी के समय में देश के साथ खड़ी है और भूखे लोगों को बने हुए भोजन के साथ साथ बिना पका राशन भी उपलब्ध करा रही है ताकि कोई भी भूखा ना सो सके।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने निर्णय लिया है कि इस लॉक डाउन के अंतिम दिन तक हम भूखे लोगों को भोजन कराते रहेंगे। हमारी संस्था किसी भी परिस्थिति में  सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। हमारी संस्था द्वारा आज 2450 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें खाने के 950 पैकेट नवीन कुमार सिंह ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, 400 पैकेट अग्रवाल मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटा गया तथा 680 लोगों ने अग्रवाल भवन पर आकर खाना खाया।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि 150 लोगों का खाना मैंने स्वयं सेक्टर 9 की झुग्गियों में बाटा और सेक्टर 9 मे रहने वाले 100 रिक्शा चालकों को भी भोजन कराया। 60 पैकेट हरौला पुलिस चौकी पर और 60 पैकेट थाना 24 भिजवाये इसी के साथ 50 एंबुलेंस के ड्राइवरों का खाना खिलाया गया।
आज हमारा सहयोग अग्रवाल मित्र मंडल के  सदस्यों सुनील गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, एम एम अग्रवाल ,राधेश्याम गोयल. अंकित गोयल,  गोविंद अग्रवाल .और , राकेश कुमार सिंगला , विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग ,संजय अग्रवाल विजय गुप्ता विजय पंडित जी , ललित गुप्ता, दीपक गुप्ता, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर