हमीपुर में कोरोना के लक्षण की संदिग्धता पर प्रशासन हुआ सचेत

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। विकास खंड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरवा मे नोएडा से लौटे एक युवक के कोरोना जैसे लक्षण की संदिग्धता होने पर उसका हमीरपुर में परीक्षण कराया गया है ¦रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ¦फिरहाल उसे सेल्टर होम में अलग रक्खा गया है ¦पुलिस ने उसके दरवाजे नोटिस चस्पा कर दी है कि उसके परिवार के लोगों से भी लोग दूरी बनाकर रखी जाय  ¦एस डी एम ने कोरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर सावधानी बरतने पर जोर दिया है ¦



बताया जाता है कि उक्त गांव में दिल्ली, सूरत, नोएडा से करीब 47 युवक गांव में आए थे ¦ उनमे रामप्रसाद विश्व कर्मा का पुत्र मनोज कुमार 27 मार्च को नोएडा से गांव आया था लेकिन वह कोरेंइन सेंटर में  न रुक कर सीधे घर चला गया था बाद में उसे सेल्टर होम में लाया गया था¦ उसी समय से खांसी बुखार से पीड़ित रहने पर 7 अप्रैल को उसे जिला अस्पताल भेजकर चेकअप कराया गया था तो उसी तरह के संदिग्ध लक्षण पाए गए थे ¦यह जानकारी होने पर जिला प्रशासन सचेत हो गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद क्या होता है यह तो वक्त पर पता चलेगा लेकिन पुलिस द्वारा उसके दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दी गयी है और गांव के लोगों को युवक के परिवार से दूरी बनाकर रहने को सचेत किया गया है ¦ इससे ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया है लोगों ने उस रास्ते से निकलना बंद कर दिया है ¦एस डी एम राजेश चौरसिया ने ग्राम चांदपुरवा पहुंच कोरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से उसे अलग रखकर सावधानी बरतने को कहा गया है ¦ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम विहारी कुशवाहा ने बताया कि पूरी निगरानी की जा रही है ¦



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर