हमीरपुर मे लाकडाउन मे इलाज के आभाव से बुझा इकलौता चिराग
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 25 अप्रैल (आशीष निगम),हमीरपुर। लाकडाउन मे इलाज समय से नहीं मिलने के चलते एक युवक की मौत हो गई है।लम्बे समय से बीमार चल रहे युवक के पेट की नाभि फर जाने से मौत हो गई है।घर में हुई जवान मौत के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव निवासी अखिलेश कुशवाहा (25)पुत्र श्याम सुंदर की देर रात लगभग दो बजे पेट की नाभि फट जाने के बाद पेट से लगभग दस लीटर पानी निकलने के कारण मौत हो गई है।वह लम्बे समय से बीमार चल रहा था और उसका इलाज किया जा रहा था।बताते चलें कि युवक के लीवर का इलाज झांसी में लम्बे समय से चल रहा था।उसे जांच के लिए झांसी जाना था लेकिन मेडिकल पास नहीं होने के चलते हरपाल पुर सीमा से आगे नहीं जाने दिया गया और मृतक के परिजनों को वापस भेज दिया गया।जिसके चलते दवाओं के अभाव में युवक की मौत हो गई है।युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments