खेतों में लगीं अचानक आग,फसल जलकर हुई खाक

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 101 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के ककरऊ ग्राम के मजरा करियापुर के खेतों पर देर शाम अचानक आग लग जाने दो बीघे की फसल जलकर हुई राख ग्रामीणों ने बताया की पानी की कोई व्यवस्था न होने से फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।



क्षेत्र के ककरऊ गांव स्थित करियापुर खेतों पर देर शाम जब लोग खेतों की कटाई कर घर पहुंचे ही थे कि गांव में आग लगने की जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंच गए खेतों पर पानी की सुविधा न होने से फसल पूरी तरह जल गई ककरऊ गांव निवासी नत्थू पुत्र रामदयाल के खेतों में अचानक आग लगी जिससे उसकी सालों भर मेहनत पुरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे बेरी चौकी प्रभारी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया करीब दो बीघा फसल का नुक़सान हुआ खेतों पर के आसपास पानी का सुविधा न होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक आई तब तक फसल पुरी तरह से जलकर खाक हो गई।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी