सात सौ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया : राघवेंद्र दुबे

शब्दवाणी समाचार शनिवार 11 अप्रैल 2020 नोएडा। शुक्रवार को सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल के सहयोग से सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने लगातार पंद्रहवें दिन सलारपुर, भंगेल, महर्षि नगर भंगेल झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर 91, सेक्टर 140 शहदरा में सात सौ से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। 



इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि संकट का समय है और ऐसे में संयम की आवश्यकता है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर घर में सुरक्षित रहें।जो लोग सरकार के निर्देशों की अभी भी अवहेलना कर रहे हैं वह स्वयं के साथ परिवार एवं समाज के लिए घातक हो सकते है। इसलिए सभी से प्रार्थना है कि घर पर रहकर राष्ट्र रक्षकों द्वारा दिन रात की जा रही मेहनत का सम्मान करें। इस संकट की घड़ी में अपने आस पास जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें।
इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा कि अपने आस पास जरूरतमंदों का खयाल अवश्य रखें साथ ही बेजुवान पशु पक्षियों का ध्यान रखें। यही मानवता का धर्म है।
इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, विशाल गर्ग,देवेंद्र पंडित, प्रवीण गौतम, भारत त्यागी, प्रकाश, आदित्य बाजपेई,सतपाल गर्ग, मोनू त्यागी, ऋषि, सोनू त्यागी, चमन जैन,नितिन गर्ग, मनोज गौतम, सौरभ, अरुण गोयल, वृजेश त्यागी, मनोज कंसल, पंकज गुप्ता, पुनीत मंगला, पंकज त्यागी, अजय कुमार, पंकज गर्ग, अनिल गोयल, मांगेराम बंसल, संजय भाटी, कुलदीप जिंदल, शिवकुमार गोयल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी