कोलगेट-पॉमोलिव ने वेदशक्ति ऑईल पुलिंग लॉन्च किया

• आयुर्वेदिक ओरल हैल्थ सेगमेंट का विस्तार किया

• वेदशक्ति ऑईल पुलिंग मुंह को साफ करता 

• डिटॉक्स करने में मदद करता है

शब्दवाणी समाचार, रविवार 3 जनवरी  2021, नई दिल्ली। देश में ओरल केयल में मार्केट लीडर, कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने अपने नैचुरल्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वेदशक्ति ऑईल पुलिंग लॉन्च किया है। इसमें आयुर्वेद की सदियों पुरानी विधि और ओरल केयर में कोलगेट इंडिया की विशेषज्ञता का समावेश है, जो ओरल हैल्थ के फायदे प्रदान करने के लिए मशहूर है।ऑईल पुलिंग एक प्राचीन ओरल ‘क्रिया’ है। इसका परामर्श आयुर्वेद के अभिलेख रोज सुबह अपनी दिनचर्या के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में देते हैं। अपनी मौजूदा ओरल दिनचर्या में ऑईल पुलिंग का समावेश करने से अशुद्धियां दूर होती हैं और ओरल हैल्थ में सुधार होता है, जिससे मुंह की समस्याएं दूर रहती हैं।

ऑईल पुलिंग जगने के बाद मुंह में कुछ मिनट तक ऑईल को घुमाने की विधि है। भारत में शोध कर विकसित किया गया कोलगेट वेदशक्ति ऑईल पुलिंग में यूकेलिप्टस, तुलसी, लौंग एवं लेमन ऑईल्स का सीसम ऑईल के साथ एंटीऑक्सीडेंट युक्त मिश्रण है, जो आपके मुंह में रात में उत्पन्न हुई अशुद्धियों को दूर कर उसे डिटॉक्सिफाई करता है। नए उत्पाद के लॉन्च पर श्री अरविंद चिंतामणि, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम वेदशक्ति ऑईल पुलिंग लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं। 5 ऑईल्स का एंटीऑक्सीडेंटयुक्त यह मिश्रण हर किसी को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इसके उन्हें अनेक फायदे मिलेंगे। वेदशक्ति टूथपेस्ट एवं वेदशक्ति माउथ प्रोटेक्ट स्प्रे के साथ हम अब ओरल केयर सॉल्यूशंस की एक श्रृंखला प्रदान कर रहे हैं, जो आपके मुंह को साफ रख उसे डिटॉक्सिफाई करेगी, ताकि आप सेहतमंद बने रहें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर