खंड A शाहिद नगर भी किसानों को समर्थन देने जाएगी : सुखवीर कुमार

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 11 जनवरी  2021, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार पाठक संघ (ग़ाज़ियाबाद) के खंड A शाहिद नगर की खंड कार्यालय में साप्ताहिक सभा हुई जिसमें अपने हिसाब से शिक्षा, रोजगार, अवसर, सम्मान, एक समान मूल अधिकार कैसे मिले हर सभा की तरह इस सभा में भी चर्चा रही। 

हम किसान नही पर, किसान के अन्न से हम सब सीधे जुड़े हुये हैं इसलिए किसान पर कोई परेशानी आती है तो वह सीधे हम पर आएगी इस बात को लेकर खंड C शाहिद नगर प्रमुख फिरोज खान अपने खण्ड सदस्यों से चर्चा किया और कहा हम किसान के तीनों बिलों को जिस पर किसान हटाने के लिए रात दिन सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं उस पर बहुत अच्छी तरह से शायद नही समझते पर इतना जरूर है इसमें एक बिल आम आदमी के लिए भी गलत है। वो बिल है आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक -2020  जिसमे कोई भी जितना चाहे उतना किसान से सीधा खरीदकर भंडार कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कुछ पूंजीपति व्यापारी जिनके पास बड़े बडे भंडार करने की 


क्षमता होगी तो वो लोग पहली बार किसानों से अन्न ऊंची कीमत पर सारा खरीद लेंगे। फिर पूरे भंडार से आधा अन्न पूरे साल बेचेंगे। और जब अगली बार किसान का नया उत्पादन जब खेत में आएगा तब भंडारण व्यापारी उससे पहले पुराने भंडारण अन्न को आधी कीमत में सेल के नाम पर बेचने लगेगा। जब किसान अपनी नई फसल लेकर भण्डारक व्यापारी के पास जायेगा तो वह कहेगा देखो जी पहले जो अन्न हमने तुमसे 20 रुपये खरीदा था उसकी कीमत आज बाजार में 10 रुपये है तो अब 10 रुपये में देना है तो दे जाओ। अब भोला भाला किसान भी सोचेगा हां यह बात तो सही है जब बाज़ार में 10 रुपये में बिक रहा है तो मुझसे 20 रुपये में कोई कैसे खरीदेगा पर वही बेचारा किसान अपने किस्मत को कोसते हुए 10 रुपये में दे देगा। ओर यहां तब सरकार मूक दर्शक बनी रहेगी। और जब सभी किसान से फिर सारा अन्न खरीद लेगा तब कीमत 22 रुपये हो जाएगी। और वही व्यापारी किसान से सस्ता में खरीदने के लिए जो सस्ता अन्न सस्ता में बेचकर नुकसान उठाया था उस नुकसान को पूरा करने के लिए सरकार के पास नुकसान की भरपाई के लिए पहुंच जाएगा फिर सरकार उस नुकसान की जनता के धन से भरपायी करेगी। इससे यह हुआ किसान तो मरा मरा साथ में देश की जनता भी मरी इसलिए इसका विरोध करना जरूरी है।

इस बात को लेकर खंड A शाहिद नगर की बातों से सभी सदस्य सहमत हुए और निर्णय लिया अगर किसानों का यह धरना जारी रहा तो जल्द गाजीपुर बॉर्डर पर किसान भाइयों को शब्दवाणी समाचार पाठक संघ (ग़ाज़ियाबाद) समर्थन देने जाएगी उनका हौसला बढ़ाएगी की कियोंकि अब देश की आम जनता भी उनके साथ हैं। इसलिए खंड C शाहिद नगर का साथ देने के लिए खंड A शाहिद नगर भी उनके साथ खड़ी है। खंड A शाहिद नगर प्रमुख ने भी अपने सचिवालय को सभी सदस्यों को सूचित करने व वहां की जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। खंड A शाहिद नगर की साप्ताहिक सभा खंड प्रमुख सुखवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें खंड के सम्मानित सदस्य श्री सरताज, श्री पूरन, श्री सिराज्जुद्दीन, श्री अख़लाक़ अहमद, श्री अब्दुल अज़ीज़, इत्यादि मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर