मूक बधिर बेसहारा वृद्ध महिला का सपा नेताओं ने जिला अस्पताल में कराया स्वास्थ परीक्षण

शब्दवाणी समाचार, रविवार 7 फरवरी  2021, गौतम बुद्ध नगर। एक बेसहारा वृद्ध महिला जो ना बोल सकती हैं और ना सुन सकती हैं। वह केवल इशारे से अपनी बात समझाने का प्रयास करती है। उनकी उम्र 70 वर्ष के ऊपर लगती है।बीच बीच में बाबू बाबू कहकर रोने लगती हैं। शुक्रवार को उन्होंने इशारे में कंधे व शरीर में दर्द बताया तो समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे व सपा नेता अर्जुन प्रजापति ने उन्हें सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में उनका एक्सरे कराया व खून की जांच कराई। डॉक्टर ने उनका बीपी जांचकर उनको खाने के लिए दवाइयां दीं। अब वह ठीक हैं लेकिन बार बार रो रही है।

राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 3 फरवरी को थ्रीव्हीलर वाले ने इन वृद्ध महिला को सेक्टर 31 निठारी गांव में एलिवेटेड रोड पिलर नम्बर 25 के पास छोड़ा था तब से उनका कुछ पता नहीं लग रहा है कि वह कहां से आई हैं और कहां जाना है और मूक बधिर होने के कारण और दिक्कत आ रही है। उनको सेक्टर 34 स्थित नारी निकेतन में भर्ती कराने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उन्होंने कहा कि यहां पर केवल दिमागी रूप से कमजोर लोगों को ही भर्ती किया जाता है। लोग सह्योग कर रहे हैं। खाना दे रहे हैं और पहनने के लिए कपड़े भी दिए। मैं सभी से यही अपील करना चाहता हूँ कि कोई अगर इन वृद्ध माता जी को पहचानता हो तो उनके गंतव्य तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। तब तक हम लोग उनकी देखभाल रखेंगे और उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। नर सेवा ही नारायण सेवा है।वृद्ध माता जी अपनों से मिलने के लिए परेशान दिख रही हैं लेकिन कोई उनकी बात को सही रूप से समझ नहीं पा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर