पुरसुकून त्योहार की तैयारी

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 27 मार्च  2021(परवेज़ अख्तर) लखनऊ। हिन्दू भाइयों का त्योहार होली जोकि दिलों को साफ़ करके गले मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगा कर ज़िन्दगी रंगीन करने का त्यौहार है पर कुछ हुड़दंगियो की वजह से कुछ जगाहों पर त्योहार बेरंग हो जाता है। मुस्लिमों का त्योहार शबेकद्र जो कि बहुत अदब व खामोशी से इबादत करने व अपने पूर्वज़ों की कब्र पर फ़ातेहा पढ़ने का त्योहार है पर इस त्योहार में भी कुछ खुराफ़ाती लड़कों की वजह से त्योहार की शक्ल बदल जाती है। इतेफ़ाक से ये दोनों त्योहार एक ही दिन पड़ जाने से पुलिस महमके के लिये माहौल को खुशगवार रखने के लिये जिम्मेदारी बढ़ गयी है इसी मुद्दे पर आज दिनांक 26 मार्च को खाला बाज़ार थाने में पीस कमेटी की मीटिंग हुयी। जिसमें महकमे के लोग और क्षेत्र के सभ्य व गणमान्य लोग इकट्ठा हुये त्योहार को पुरसुकून व खुशगवार बनाने के लिये सबने अपनी अपनी राय दी।

मंच का संचालन व्यापारी नेता नगर अध्यक्ष आसिम मार्शल व अमन शान्ति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने किया। पूर्व सभासद रफ़ीक अहमद ने कुछ पुरानी यादें ताज़ा कीं और उसी आधार पर पुलिस को काम करने की नसीहत की मिटिंग में मौजूद पुलिस विभाग के काबिल अफ़सर एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रिवास्तव ने बेहतरीन अन्दाज़ में अपनी बात रखी और त्योहार मनाने के बेहतरीन टिप्स दिये।साथ ही ये भी कहा होलिका दहन का मुहूर्त 6.00 से रात 10 तक हिन्दू भाई कोशिश करें दहन  6. बजे के बाद ही जल्द कर लें। चुँकि मुस्लिम भाईयों को रात में कब्रस्तान जाना होता है तो वो थोड़ा देर करके कब्रस्तान जायें।

जल्द ही प्रभार सम्हालने वाले एसीपी खाला बाज़ार प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने कहा मैंने क्षेत्र में कौमी एकता के बारे में बहुत कुछ सुना है सौभाग्य से इस बार मैं भी गवाह बनुंगा। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने कहा मैं तो आप लोगों की एकता का इतना कायल हूँ कि त्योहार से पहले ही त्योहार की बधाई दे देता हूँ।खास मेहमानो की फ़ेहरिस्त में शामिल रहे शब्बू कुरैशी,मुख्तार अहमद, फ़ैसल कुरैशी, मोहम्मद चाँद, शादाब कुरैशी, रज्जन खान, मोहनिश त्रिवेदी, सिविल डिफ़ेन्स के संजय जौहर,व अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमीन के सदस्य अताहुर्रामान व सेक्रेटरी इन्तेखाब जिलानी। कामयाब मिटिंग के अन्त में प्रभारी निरिक्षक धनंजय सिंह ने सबको धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर