टीम सरना ने इंदिरापुरम में कोरोना पीड़ितों को राहत सामग्री बाटी

 

◆ ऑक्सिजिन पाईप, थर्मामीटर, पीपीई किट्स, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री वितरीत

◆ 15 दिनों से डोर-टू-डोर भोजन करा रहे मुहैया

शब्दवाणी समाचार, रविवार 9 मई  2021, नई दिल्ली। कोरोना के महाप्रकोप के समय सिख सुमदाय के लोग एक बार फिर फरिस्ते के रूप में उभरे है। गुरु साहिबान की सेवा एवं समर्पण भावना से प्रेरित होकर, वह सबकी मदद कर रहे है। इसी के तहत स. परमजीत सिंह सरना, अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल दिल्ली , विगत 15 दिनों से सेवा में लगे है। डोर-2-डोर लंगर सेवा के साथ ही अन्य राहत सामग्री भारी मात्रा में बाँट रहे है।

इसी कड़ी में टीम सरना इंदिरापुरम पहुंची, और वहाँ के स्थानीय गुरुद्वारो को मदद देने के साथ ही कोरोना पीड़ितों को भी राहत सामग्री बाँटी। राहत सामग्री में आक्सीजन पाईप, थर्मामीटर, मास्क, सैनेटाइजर सहित कई अन्य सामग्री वितरीत की । राहत कार्यों की अगुवायी कर रहे प्रभजीत सिंह सरना ने मीडिया को बताया कि , " इंदिरापुरम की संगत एक साथ मिलकर मानवता की सेवा में लगी है। ऐसे समय मे हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि गुरु साहिबान के बताए राह पर चलते हुए हम इनकी मदद करें। 

पूरी टीम अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य मे लगी है, जिससे हम कोविड की लड़ाई को जल्द पराजित कर सकें। हमारी अपील दिल्ली -एनसीआर में रहने वाले सभी भाइयो से है कि वह आगे आएं औए एक दूसरे की ताकत बनें। मौके पर मौजूद इंदिरापुरम सिंह सभा के सदस्यों ने, टीम सरना के निःस्वार्थ राहत कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंशा की और बताया कि इन्होंने एक हफ्ते पहले भी इंदिरापुरम गुरुद्वारे में  कोविड मरीजो के लिए लंगर की व्यवस्था की थी। जिसमे 700-800 लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी। इनके राहत सामग्री से हमें काफी मदद मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर