शाहिल जामनी ने किसानों के हक में लौटाए आने सभी पदक

◆ अंतराष्ट्रीय कब्बडी खिलाड़ी ने सरकार को लौटाए सभी पदक

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 जुलाई 2021, नई दिल्ली। किसान आंदोलन बना  रहा है सरकार के लिए बड़ा खतरा । पिछले82 दिनों से भी   ज्यादा समय से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर  सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीनो बिलो के खिलाफ  आंदोलन कारी किसानों ने विरोध के लिए जंतर मंतर पर पिछ्ले 4 दिनों से प्रदर्शन और किसान संसद चला रहे हैं। जंतर मंतर पर चौथे दिन एसेंसियल एकोमोडीटी एक्ट के खिलाफ किसान संसद में चर्चा की गयी, किसान मोर्चा के प्रवक्ता अभिमन्यु कुहार ने चर्चा और किसानों की समस्या,व सरकार की हठधर्मी के खिलाफ विस्तार से बताया।  

वही , हरियाणा से पहुचे अंतराष्ट्रीय कब्ड्डी खिलाड़ी साहिल जामनी ने किसान आंदोलन   में भाग ले रहे किसानों कोअपने माता-पिता की भी  तरह बताया, जामनी ने बताया कि किसानों की लड़ाई हमारी अपनी लड़ाई है, मैने कई राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय कब्ड्डी के मैच खेले है,मैने अपने सभी जीते मैडल सरकार को वापस कर दिए हैं।  ओर शाहिल जामनी ने कहा कि जबतक किसानों की मांगे नही मानी जायेगी , तीनो बिल वापस नही लेगी सरकार ,मैं किसी भी तरह के खेलों में भाग नही लूंगा। किसानों की मांगे देश हित में है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर