स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर फरीदाबाद के 200 स्थानों पर फहराएंगे तिरंगा : अभाविप

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 अगस्त 2021फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थी परिषद इस बार गांवों में तिरंगा लहराने की नई पहल शुरू करने जा रहा है। जिला मिडिया प्रभारी रवि पाण्डेय ने बताया स्वतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार प्रदेश के 3576 गांवों में तिरंगा लहराएगा। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर परिषद इस बार जिले में 200 स्थानों पर  गांव-शहर और बस्ती में तिरंगा लहराने की नई पहल शुरू करने जा रही है। इसके लिए परिषद ने जिलों में टीमें गठित की हैं। हरियाणा प्रांत सह मंत्री रेशमा राणा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के वीरों की याद में गांव-शहर और बस्ती में तिरंगा फहराया जाएगा। 

परिषद के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ लेते हुए 15 अगस्त, 2021 में प्रत्येक गांव-शहर और बस्ती में तिरंगा फहराएंगे, जिला संयोजिका प्रीति नागर ने कहा वीरों ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। उनकी बदौलत देश आज सुख की सांस ले रहा है। प्रांत सह संयोजक तिरंगा अभियान एवं जिला संगठन मंत्री नवीन देशवाल ने कहा देश को स्वतंत्र करने में वीरों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी शूरवीरता को ध्यान में रखते हुए जिले के गांव-शहर और बस्ती में तिरंगा फहराए जाएंगे। नगर मंत्री बल्लभगढ़ अमन दुब ने बताया राष्ट्रीय पर्व पर शहीदों को याद रखना देशवासियों का फर्ज बनता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर