उज्जैन में रेलवे के 90 महिला व पुरुष 'पहलवान' ताल ठोकेंगे

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 24 अगस्त 2021उज्जैन। उज्जैन के क्षीरसागर स्थित अवंतिका कुश्ती केंद्र में आज से रेलवे के कुश्ती खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर आयोजित होगा, 19 अगस्त से 17 सितंबर 2021 तक अपने 72 चुने हुए पहलवानों का प्रशिक्षण शिविर आज से उज्जैन के अवंतिका कुश्ती केंद्र पर स्थापित करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के सचिव प्रेमचंद लोचब और प्रवीण कुमार खेल अधिकारी (आरएसपीबी) ने प्रशिक्षण शिविर हेतु सभी मंजूरी दे दी है | प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला और पुरुष पहलवानों सहित कई अर्जुन पुरस्कार विजेता और विश्वामित्र पुरस्कार विजेता प्रशिक्षक भी भाग लेंगे | उज्जैन शहर की महिला और पुरुष खिलाड़ियों को इन अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और कोचों के साथ अभ्यास का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही रेलवे के वरिष्ठ कोच और अधिकारियों को भी शहर की प्रतिभा को परखने का मौका मिलेगा. इसका दूरगामी लाभ शहर के कुश्ती खिलाड़ियों को मिलेगा।

अवंतिका रेसलिंग सेंटर के गणेश बागड़ी पहलवान ने बताया कि सांसद की सहमति के साथ रेलवे के खेल विभाग को उज्जैन में नेशनल कैंप लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। साल में एक बार आयोजित किया जाने वाला रेलवे का नेशनल कैंप दूसरी बार उज्जैन में लगने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। और आज से केंप शुरू किया जा रहा है |  इस केंप की खास विशेषता यह भी है की पहली बार भारतीय रेलवे की विख्यात महिला पहलवान भी यहा प्रशिक्षण करेगी जिससे उज्जैन की महिला खिलाड़ियो को भी लाभ मिलेगा |  खिलाड़ियों और आफिशियल के ठहरने के लिए व्यवस्था करने पर भी चर्चा हो गई है। 

एक दो दिन में पहलवानों का आना शुरू हो जाएगा। गणेश बागड़ी पहलवान का कहना है कि उज्जैन में रेसलिंग खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित होने से यहां के खिलाड़ियों को लाभ होगा। एक तो खिलाड़ियों को वरिष्ठ कोच के माध्यम से इंटरनेशनल स्तर की कई नई टेक्निक सीखने को मिलेगी दूसरी कैंप में एक महीने में कई वरिष्ठ खिलाड़ी कैंप का अवलोकन करने आएंगे। वरिष्ठ खिलाड़ियों के कैंप में आने का लक्ष्य यही होता है कि वे प्रतिभाओं को चयनित कर रेलवे में नौकरी के लिए प्रोत्साहित और मदद करते हैं। खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी के लिए रास्ते भी खुलेंगे। शहर में कुश्ती के तकरीबन 2 हजार खिलाड़ी हैं इसमें से प्रोफेशनल खिलाड़ी लगभग 300-400 हैं। रेलवे के कैंप में नेशनल या स्टेट चैंपियनशिप के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर