होंडा कार्स इंडिया ने केनरा बैंक के साथ किया भागीदारी

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 24 अगस्त 2021, नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने तीसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक केनरा बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और किफायती फाइनेंस स्‍कीम को पेश करने की घोषणा की है। यह भागीदारी एचसीआईएल उपभोक्‍ताओं को होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा जैज और होंडा डब्‍ल्‍यूआर-वी को खरीदने के लिए केनरा बैंक से आसान फाइनेंसिंग ऑप्‍शन और परेशानी मुक्‍त कार लोन हासिल करने में मदद करेगी। खरीदारी के इस मौसम को और भी आकर्षक एवं फायदेमंद बनाने के लिए शुभ उत्‍सवों के लिए स्‍पेशल स्‍कीम्‍स भी पेश की गई हैं। एचसीआईएल देशभर में इन स्‍कीम्‍स को पेश करने के लिए अर्द्ध-शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्‍यान देने के साथ कई बैंकों के साथ भागीदारी कर रही है।

इस भागीदारी और स्‍पेशल स्‍कीम्‍स की पेशकश पर बोलते हुए, श्री राजेश गोयल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, ने कहा, “केनरा बैंक के साथ भागीदारी अपने उपभोक्‍ताओं को आसान और सुविधाजनक फाइनेंसिंग समाधान उपलब्‍ध कराने की दिशा में हमारे प्रयासों का विस्‍तार है। हम खरीदारी से लेकर कार स्‍वामित्‍व के वर्षों तक उपभोक्‍ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि केनरा बैंक के साथ यह भागीदारी हमें आगामी त्‍योहारी सीजन के दौरान अपने ग्राहकों की विविध वित्‍तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।

भागीदारी के बारे में बोलते हुए, श्री आर.पी. जैसवाल, जनरल मैनेजर (रिटेल वर्टीकल), केनरा बैंक ने कहा, “होंडा कार्स इंडिया के साथ भागीदारी पर हम रोमांचित हैं और उम्‍मीद करते हैं कि यह भागीदारी उपभोक्‍ता सुविधा में वृद्धि और उनके कार खरीदने के निर्णय में सहयोग करेगी। वित्‍तीय लाभ में आकर्षक ब्‍याज दर, महिला खरीदारों के लिए ब्‍याज दर में छूट, न्‍यूनतम प्रोसेसिंग चार्ज, रजिस्‍ट्रेशन, लाइफ टैक्‍स, एक्‍सेसरीज आदि सहित कार के कुल मूल्‍य का अधिकतम 90 प्रतिशत तक ऋण, अधिकतम पुर्नभुगतान अवधि - 84 माह तक और लोन प्रोसेसिंग के लिए त्‍वरित टीएटी शामिल हैं। इन अत्‍यधिक सुलभ और किफायती वित्‍तीय योजनाओं का लाभ सभी उपभोक्‍ताओं द्वारा केनरा बैंक की स्‍कीम दिशा-निर्देशों के तहत उठाया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर