महेन्द्र सिंह धोनी ने होम इंटीरियर ब्रांड होमलेन में किया निवेश और बने इसके पहले ब्रांड एम्बेसेडर

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 3 अगस्त 2021, नई दिल्ली। ऑन-टाइम होम इंटीरियर्स के लिए भारत की पसंद होमलेन ने एक इक्विटी पार्टनर और ब्रांड एम्बेसेडर के रुप में महेन्द्र सिंह धोनी के साथ तीन साल की रणनीतिक भागीदारी की है। इस भागीदारी के एक भाग के तौर पर एमएस धोनी के पास होमलेन की इक्विटी होगी। “कैप्टन कूल” कहलाने वाले एमएस धोनी होमलेन के पहले ब्रांड एम्बेसेडर होंगे और शुरु से लेकर अंत तक सबकुछ उपलब्ध कराने वाले इस होम इंटीरियर्स ब्रांड का समर्थन और विज्ञापन करने वाले पहले सेलिब्रिटी होंगे। होमलेन जैसे जैसे नए बाज़ारों में विस्तार करेगी और इसके मौजूदा 16 शहरों में इसकी मौजूदगी सशक्त करेगी, एमएस धोनी के साथ इसकी रणनीतिक भागीदारी से कंपनी को ज़ोर शोर से विज्ञापन करने और इसके ग्राहकों के साथ जुड़ना संभव हो सकेगा। अगले 2 वर्षों में होमलेन की योजना है 25 नए टियर II टियर III शहरों को जोड़ना और इस आक्रमक विस्तार का समर्थन करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए के मार्केटिंग व्यय का प्रावधान किया गया है। 

आगामी शुरु होने वाले क्रिकेट और उत्सवों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए होमलेन और एमएस धोनी एक नए कैम्पेन पर काम कर रहे हैं जिसे नए आईपीएल सीज़न के दौरान रिलीज़ किया जाएगा।  इस भागीदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए संस्थापक श्रीकांत अय्यर और तनुज चौधरी ने कहा, “एमएस धोनी के साथ भागीदारी कर हम बहुत उत्साहित है। वह केवल एक महान खिलाड़ी नहीं है बल्कि इसके साथ ही भारत के सबसे सम्माननीय और प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक हैं। धोनी के नाम से जुड़े भरोसे और विश्वसनीयता के साथ, हमारा मानना है कि वे हमारे ब्रांड के विज़न के लिए सबसे उपयुक्त हैं। होमलेन का निर्माण इस इरादे के साथ किया गया था कि देश में किसी भी जगह ग्राहकों के लिए होम इंटीरियर्स को आसान और पारदर्शक बनाया जाए और यह रणनीतिक भागीदारी उस उद्देश्य की दिशा में लगाई गई बड़ी छलांग है।

इस भागीदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव जी एन, वीपी-मार्केटिंग ने कहा, “एमएस धोनी का व्यक्तिगत ब्रांड होमलेन के भरोसे और पारदर्शकता के ब्रांड मूल्यों के साथ बहुत अच्छी तरह गुंजायमान होता है। वह एक महान खिलाड़ी हैं, एक देशभक्त हैं, परिवार के लिए एक समर्पित व्यक्ति, और फिर भी बेहद मिलनसार; ऐसी विशेषताएं जो पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं। होमलेन की तरह ही वे भी, उन सभी चीज़ों में विशेषज्ञ हैं जो वे करते हैं। उनके हमारे साथ जुड़ने से हम बहुत उत्साहित हैं और उनके साथ मिलकर एक मज़बूत डिजिटल- फर्स्ट ब्रांड का निर्माण करने की उम्मीद करते हैं। इस सहयोग पर बात करते हुए महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा, “किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह मेरा घर मेरा कम्फर्ट ज़ोन है। एक घर प्यार और सपनों से बना होता है और यही वो जगह है जहाँ हम हमारे प्रियजनों के साथ जीवन भर की यादों का निर्माण करते हैं। मेरा ऐसा मानना है कि होमलेन घरमालिकों को उनके सपनों के घर को साकार करने में सहायता कर सकती है। होमलेन का विज़न है कि पूरे देश में इंटीरियर्स को लोगों के लिए आसान और उनकी पहुँच में लाया जाए और इसी विज़न की वजह से मुझे लगा कि इसका एक हिस्सा बनना चाहिए। 

होमलेन द्वारा लाई गई टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता के साथ मैं उम्मीद करता हूँ कि हमारी भागीदारी इस विज़न को वास्तविकता में बदलेगी दोनों पक्षों के बीच किए गए समझौते के अनुसार इक्विटी भागीदारी के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया जाएगा 2014 में स्थापित होमलेन ऑन-टाइम होम इंटीरियर्स के लिए भारत की पसंद बन गई है और शुरु से लेकर अंत तक वैयक्तीकृत और पेशेवर इंटीरियर सेवाएं उपलब्ध कराती है। तकनीकी हस्तक्षेपों, टेक्नोलॉजी द्वारा सक्षम विशेषज्ञ डिज़ाइनर, और प्रोजेक्ट मैनेजरों के माध्यम से  कंपनी ने पिछले सात वर्षों में 20,000+ से ज़्यादा संतुष्ट ग्राहकों के एक समुदाय का निर्माण किया है। सुंदर, सुरक्षित और ऑन-टाइम इंटीरियर्स डिलीवर करने के लिए कंपनी द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े प्रोटोकोल अपनाए जाते हैं और सख्त दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है। वर्तमान में होमलेन पूरे देश में 16 शहरों में 27 एक्सपीरियंस सेंटर के ज़रिए सेवाएं उपलब्ध कराती है। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर