स्वंत्रता दिवस के अवसर पर म्यूजिकल अवार्ड व् फैशन शो का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, रविवार 15 अगस्त 2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा पर्व है जिसको हर देशवासी दिल से मनाता है और आज़ादी महसूस भी करता है इसी देश पर्व के अवसर पर एरो सिटी के होटल अंदाज़ में  डॉ. हरिंदर बीर सिंह लांबा ने अवार्ड व म्यूजिकल, कल्चरल प्रोग्राम के साथ साथ फैशन शो का भी आयोजन किया,  जिसमें उन्होंने अपने नए प्रोडक्ट्स वेलकम रिड्यूसर, नॉन -अल्कोहल रेड्यूसर, रिटार्डर, वाल्गो रेड्यूसर, सिंथेटिक रेड्यूसर, पेंट रिमूवर को भी लॉन्च किया इस अवसर पर फिल्म ओर टीवी की दुनिया की जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की  डॉ. हरिंदर बीर सिंह लांबा को इंडस्ट्री में उनके दृढ़ संकल्प, नैतिकता और काम के प्रति समर्पण के लिए जाना जाता है और उन्हें पेंट उद्योग का भीष्म पितामह कहा  जाता है, डॉ. लांबा पेंट, थिनर, हॉस्पिटैलिटी और सामाजिक क्षेत्र में रुचि रखने वाली कंपनी वेम्बली ग्रुप के प्रमुख है उन्हें कई सम्मान और अवॉर्ड से सम्मानित किया जा गया हैं। 

 हाल ही में उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए एमएसएमई द्वारा डॉ. लांबा को सम्मानित किया गया है। डॉ. लांबा की जीवनी को "बायोग्राफिज़  एशियन अमेरिकन हूज़ हु " और "एशियन  - मेन एंड वीमेन ऑफ अचीवमेंट" पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। लॉन्च के अवसर पर फिल्म कलाकार रज़ा मुराद, निर्मत कौर (छोटी सरदारनी) और लाफ्टर चैलेंज फेम प्रताप फौजदार उपस्थित रहे। रज़ा मुराद ने कहा कि डॉ. लांबा मेरे लिए ऊर्जा की नई मशीन की तरह है जब भी मिलता हूं और उनको मेहनत करते देखता हूं दिल खुश हो जाता है , छोटी सरदारनी फेम निर्मत ने कहा कि मुझको खुशी हो रही है इस प्रोग्राम में आकर डॉ लांबा वाकई एक जिंदादिल इंसान है  इस अवसर पर म्यूजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, अवार्ड समारोह व्  फैशन शो का आयोजन किया गया।

डॉ. लांबा को इंडियन इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन द्वारा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड, भारत-थाई मैत्री अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड स्टार मिलेनियम अवार्ड, भारतीय आर्थिक विकास अनुसंधान संघ द्वारा "राष्ट्रीय उद्योग सम्मान पुरस्कार - स्वर्ण पदक", गोल्डन पीकॉक राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार - इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका  है

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया