भाजपा सरकार के कार्य काल में नोएडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ी तब्दीली : सांसद महेश शर्मा

◆ सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह नोएडा, विधायक धीरेंद्र सिंह जेवर हुए सम्मलित 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 सितम्बर  2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। नोएडा के सेक्टर 6 में नोएडा प्राधिकरण परिसर में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में भाजपा नोएडा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की  4.5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद महेश शर्मा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए नोएडा एवं गौतमबुद्धनगर जनपद में हुए विकास कार्यों का विवरण दिया गया. श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्य काल में नोएडा के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ी तब्दीली हुई, कानून व्यवस्था बहुत बैहतरीन हूई है, महिला सुरक्षा के डीसीपी स्तर की महिला देख रही है, माफियाओं की 157 करोड़ की प्रोपर्टी अटैच की गयी है, ट्रैफिक व्यवस्था में हजार गुना सुधार हुआ है, व्यवसायी फिर से विश्वास जता रहे हैं, बड़ी बड़ी इकाई नोएडा में लग रही है. मैडिकल सुविधाओं में सुधार हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना मे हजारों लाभार्थियों को लाभ हुआ. इस अवसर पर जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, नोएडा के विधायक पंकज सिंह एवं भाजपा पदाधिकारी गण सम्मलित हुए। 

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच