गाजियाबाद सी आई टी यू और एडवा ने सात स्थानों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए

◆ संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद के समर्थन में 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 सितम्बर  2021, गाजियाबाद। 27 सितंबर 2021 संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज किए गए भारत बंद के समर्थन में गाजियाबाद सी आई टी यू और एडवा के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे गाजियाबाद में सात स्थानों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किए गए और मीटिंग की गई। जिसमें एक जुलूस नंदग्राम लेबर चौक से अटल चौक तक निकाला गया और सभा की गई। दूसरा जलूस नासिर पुर फाटक से लोहा मंडी तक निकालकर मीटिंग की गई। तीसरा जलूस जिला कार्यालय से निकालकर अंबेडकर रोड पर प्रदर्शन किया गया और मीटिंग की गई।चौथा (कोका कोला) मून बेवरेज के गेट पर डासना में सभा की गई। पांचवा जुलूस शहीद कामरेड सफदर हाशमी स्मारक झंडापुर से निकालकर लिंक रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया सभा की गई।छठा एस एफ सी सलूशन के गेट पर सभा करने के बाद जलूस साहिबाबाद के सामने लिंक रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया। जिससे लिंक रोड पर लंबा जाम लग गया ।

सातवां कार्यक्रम सीएल के गेट पर प्रदर्शन करके सभा की गई। उपरोक्त प्रदर्शनकारियों को कॉमरेड दिनेश मिश्रा, जीएस तिवारी, बृजेश कुमार सिंह, श्री कृष्ण सिंह, ईश्वर त्यागी, जेपी शुक्ला, नीरू सिंह, त्रिफूल सिंह,रंजीत सिंह, रविंद्र कुमार, ब्रह्मजीत, राजवीर सिंह, टी के थॉमस, वीरेंद्र सिंह आदि जिला के नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। प्रदर्शन में नीलम देवी, अंजलि, विजय सिंह, तोताराम, अनिल पांडे, ईश्वर झा, अजय कुमार, मुन्ना राम, महावीर सिंह, रामनिवास, महिंद्र देवी, सुमन देवी,कुसुम, के के तोमर,सुशील शर्मा, रामराज आदि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। और किसान तथा मजदूर विरोधी कानून वापस लिए जाने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर