कोरोना गाइड लाइन के तहत होगी लवकुश रामलीला : अशोक
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 6 अक्टूबर 2021, नई दिल्ली। इस बार दिल्ली में देर से रामलीला को प्रदर्शन की अनुमति मिलने की वजह से पूरे दिल्ली में बड़े स्तर पर सिर्फ लाल किला पर वर्ल्ड फेमस लव कुश रामलीला ही हो रहा है केवल 5 दिन की तैयारी के अंदर ही रामलीला कमेटी ने कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से रामलीला करने की पूरी तैयारी कर ली। मीडिया को पूरी तैयारी के वारे में लव कुश रामलीला कमेटी के प्रधान अशोक ने बताया हमें केवल 5 दिन पहले रामलीला का आयोजन की इजाजत मिली परन्तु हमें आशा थी इस साल रामलीला मंचन के लिए सरकार तैयार हो जाएगी इसलिए हमारी सारी तैयारियां पहले से चल रही थी। आगे कहते हैं रामलीला से जुड़े सभी लोग वेक्सीन की डबल डोज़ ले रखी है और दर्शकों से भी यही आशा रखते हैं की उन्होंने भी डबल डोज़ लिया हो इसलिए इस बार रामभक्त को इस और कम संख्या में बुलाया है हाँ सभी राम भक्त इस रामलीला का आनंद अपने घर पार टीवी या अपने मोबाइल पर देख सकते हैं हम फेसबुक सहित अन्य सांधनो से सीधा दिखा रहे हैं।
Comments