छात्रों ने अपनी रचनाएं सुनाकर वाहवाही लूटी

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 अक्टूबर 2021, ( के लाल) गौतम बुध नगर। लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में गुरुवार को आयोजित किशोर कवि संगम में विद्यालय के छात्रों ने शृंगार, हास्य व ओजपूर्ण रचनाएं सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अनुपम आनंद की वाणी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आस सिंह ने प्रेम गीत इस तरह से भरोसा दिलाना पड़ा, जानकी को धरा में समाना पड़ा सुनाकर कर सभी को वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में कुणाल कनौजिया, कीर्ति सिंह, अनपुम आनंद, प्रिशा यादव, भावना यादव, प्रशांत शुक्ला समेत कई छात्रों की स्वरचित कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, हास्य कलाकार सर्वेश अस्थाना, समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर