शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की हुई मुलाकात, 45 मिनट तक चली वार्ता

◆ 2017 के चुनाव के बाद दो टुकड़ों में बंट गया था मुलायम परिवार

◆ शिवपाल की अखिलेश से गठबंधन और विलय दोनों विकल्पों पर चर्चा हुई है

◆ गठबंधन पर आगे बढ़े तो शिवपाल अपनी पार्टी के लोगों के लिए 25 से 40 सीट चाहते हैं

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 17 दिसंबर  2021, (ऐ के लाल) लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच 45 मिनट चली मुलाकात में कई बातों पर मंथन हुआ है. गठबंधन और विलय दोनों विकल्पों पर चर्चा हुई है. गठबंधन पर आगे बढ़े तो शिवपाल अपनी पार्टी के लोगों के लिए 25 से 40 सीट चाहते हैं। शिवपाल ने समीकरण सहित उन सीटों की जानकारी भी अखिलेश को दी है. दूसरा विकल्प विलय का है जिस पर भी बात हुई है. विलय की सूरत में शिवपाल को प्रदेश स्तर पर संगठन में या राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर समायोजित करने को लेकर मंथन हुआ है. अभी किसी पर भी अखिलेश की ओर से हामी नहीं भरी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर