सपा ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 16 दिसंबर  2021, गौतम बुध नगर। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वतन्त्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की  पुण्यतिथि सेक्टर 22 में मनाई गई। सपा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे व सपा नेता रवि शर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बोलते हुए जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने फौलादी इरादों से भारत को सशक्त बनाने के लिए कई छोटी बड़ी रियासतों को भारत में शामिल किया इसलिए उन्हें हम लौह पुरुष के नाम से भी जानते हैं। 

उन्होंने देश में मौजूद विभिन्न 562 रियासतों को भारत में शामिल होने के लिए राजी किया। सरदार पटेल राजनेता होने के अलावा एक प्रतिष्ठित वकील व समाजसेवी भी थे। महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। कृतज्ञ राष्ट्र सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उनको नमन करता है। इस अवसर पर सपा नेता रवि शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस अवसर पर सपा नेता रवि शर्मा, सूरज राणा, राजीव शर्मा, सादाब खान, प्रेम कुमार सिंह , हिमालय सिंह, राज कुमार शर्मा, रमेश सिंह सहित तमाम कार्यकर्त मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया