क्‍यूरेटेड लिविंग सॉल्‍यूशन्‍स ने लॉन्‍च किया आइवी लीग हाउस

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 जनवरी  2022, नई दिल्ली। आइवी लीग हाउस, एक प्रीमियम स्‍टुडेंट अकोमोडेशन ब्रांड  शैक्षणिक परिसर में रहना स्टूडेंट्स जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।हालांकि,कई कारणों से कुछ इससे वंचित रह जाते हैं और उन्हें मजबूरन रहने का इंतजाम निजी तौर पर करना पड़ता है।इससे स्टूडेंट्स के लिये जरूरी आदर्श शैक्षणिक माहौल तैयार नहीं हो पाता और उनका संपूर्ण विकास नहीं हो पाता।इस कमी को पूरा करने के एजेंडे के साथ, दिव्य श्री ग्रुप की एक कंपनी क्यूरेटेड लिविंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने स्टूडेंट्स के लिये प्रीमियम निवास, आइवी लीग हाउस लॉन्च किया है। तथा वड़े,पुणे में वे 706 बिस्तरों के साथ अपनी फ्लैग शिप प्रॉपर्टी लेकर आये हैं। आइवी लीग हाउस ब्रांड का सिद्धांत स्टूडेंट्स आवास की विश्व स्तरीय सुविधाओं की पेशकश पर केंद्रित है जोकि पूरी आत्मीयता के साथ परिसर में रहने के अनुभव को रीक्रियेट करता है। 

आइवी लीग हाउस बेहतर तरीके से क्यूरेट की गई आवास सुविधा है,जो स्टूडेंट्स,शैक्षणिक संस्थानों और पेरेंट्स की जरूरतों को पूरा करता है। पुणे में कई शैक्षणिक संस्थानों के बीच स्थित,आइवी लीग हाउस ट्विन,ट्रिपल और क्वाड शेयरिंग रूम के साथ-साथ फूड कोर्ट, कैफे, लाइब्रेरी, आउटडोर स्पोर्ट्स एरिना और ओपन स्काई लाउंज के साथ विश्व स्तरीय रहने की सुविधा प्रदान करता है। यही बातें इसे स्टूडेंट्स की पसंदीदा बनाती है। यह ब्रांड अनिवार्य रूप से शैक्षिक संस्थानों की शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन का एक अच्छा संतुलन है,पेरेंट्स को अपने बच्चे की सुरक्षा और सलामतीकी चिंता रहती है और स्टूडेंट्स को एक सुव्यवस्थित घर की जरूरत होती है। आइवी लीग हाउस क्यूरेटेड पैकेज है जो इन तीनों केहितोंको साधने का काम करता है। 

लॉन्च के मौके पर, जयकिशन छल्ला, फाउंडर एवं सीईओ, क्यूरेटेड लिविंग सॉल्यूशन ने कहा अपने सिद्धांत ग्रेविटास एट लेविटास की तरह ही हमारा मानना है कि स्टूडेंट्स के जीवन में गंभीरता (ग्रेविटास) और मौज-मस्ती (लेविटास) दोनों उतने ही महत्वपूर्ण हैं।यही वजह है कि हम अपने आवासों में गंभीर होने को लेकर खुशी और खुश होने को लेकर गंभीरता को प्रेरित करते हैं। हमारा लक्ष्य विश्व-स्तरीय संरचना, सुविधाएं और आतिथ्य सेवाएं देना है जो कि स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और शैक्षणिक संस्थानों की जरूरतों को पूरा कर सके।आइ वी लीग हाउस के साथ हमें स्टूडेंट्स को आवास का एक संपूर्ण अनुभव देने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम बेंगुलरू और पुणे में मौजूद हैं।हम परिसर के अंदर और बाहर आइवी लीग ब्रांड की स्टूडेंट्स हाउसिंग फैसिलिटीज का विस्तार इस शैक्षणिक सत्र में एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद में करने वाले हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया