दादरी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी को माकपा ने दिया समर्थन

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 4 फरवरी  2022, गौतम बुध नगर। दादरी विधान सभा सीट पर गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री राजकुमार भाटी और जेवर विधान सभा सीट पर गठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी श्री अवतार सिंह भडाना को मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी, गौतमबुद्धनगर कमेटी ने समर्थन दिये जाने की धोषणा प्रेस क्लव स्वर्णनगरी, ग्रेटर नोएडा पर आयोजित प्रैस काॅन्फे्रन्स में की, गौरतलब है कि नोएडा विधान सभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुनील चैधरी को समर्थना दिये जाने की धोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है।

प्रैस काॅन्फेन्स को सम्बोधित करते हुए सी0पी0आई0एम0, जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला कमेटी सदस्य व किसान नेता डा0 रूपेश वर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में गरीब मेहनतकश लोगों के हालात आज बद से बदत्तर हो गये है, मंहगाई, बेरोजगारी, असमानता लगातार बढती जा रही, सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानों का मुनाफा बढ़ाने की नीति पर कार्य कर रही है तथा जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद के नाम पर भाजपा व उसके सहयोगी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे है। जिससे मजदूरों -किसानों एवं आम जनता का भाईचारा टूटने का खतरा बढ़ रहा है उपरोक्त हालात के मध्यनजर हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि प्रदेश में दुबारा भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को रोकने की स्थिति में है।

सी0पी0आई0एम0 सपा गठबंधन के प्रत्याशियों व उनकी पार्टी का समर्थन इस उपेक्षा के साथ कर रही है कि वे मजूदरों-कर्मचारियों, किसानों व स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराने में अपनी भूमिका का निर्वाहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेगें और आम जनता के हितों को सर्वोपरि स्थान देकर जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगें।

प्रैस काॅन्फेन्स ने डा0 रूपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता मुकेश कुमार राधव, रामस्वारथ, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का नेता लता सिंह व सपा जिलाध्यक्ष प्रधान इंदर भाटी,प़देश सचिव कुलदीप भाटी, रालोद जिलाघ्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी, कर्नल बलहारा, किसान सभा नेता हरेन्द सिंह खारी, वीर सिंह नागर, वीरसेन, जगवीर नम्बरदार, नरेन्द्र भाटी आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया