विज़ केयर ने अपने उत्‍पाद पोर्टफोलियो को मजबूत किया

◆ पर्सनल केयर और हाइजीन उत्‍पादों की नई लक्‍स श्रृंखला लेकर आई

◆ इस नए संकलन के साथ, ब्रांड का लक्ष्य व्यक्तिगत देखभाल

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 1 मार्च 2022, नई दिल्ली। तेजी से बढ़ रहे फास्ट मूविंग कंज्‍यूमर गुड्स (एफएमसीजी) उद्योग में अपनी खास जगह बनाने वाले, भारत के प्रमुख पर्सनल केयर और हाइजीन ब्रैंड, विज़ केयर ने पर्सनल केयर और हाइजीन उत्‍पादों की नई श्रृंखला लॉन्च की है। नए शामिल किए गए उत्‍पादों में विज़ लक्‍स स्किन क्लियरिंग फेशियल वाइप्स, बॉडी मिस्ट, 2 इन 1 हैंड एंड बॉडी वॉश, बॉडी लोशन, फोमिंग हैंड वॉश और फेस वॉश हैं, जिसे खूबसूरत अंदाज में रैप किया जाता है।

विज़ की नई लॉन्‍च लक्‍स पर्सनल केयर एवं हाइजीन रेंज विभिन्‍न सामग्रियों से मिलकर बनी है। इसमें ट्रीटेड वॉटर, ग्लिसरीन, कोकामिडोप्रोपाइल, बीटाइन, डेसील ग्लूकोसाइड, ट्राइथेनॉलमाइन, कोकोग्लूकोसाइड और ट्राइक्लोसन के साथ इंग्लिश रोज़ और टैंजेरीन के साथ कुछ ऐसे रंगों को शामिल किया गया है, जिसे त्वचा पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा विज़ फोम हैंड वॉश में तुलसी, नीम, एलोवेरा और नींबू का 100 प्रतिशत प्राकृतिक अर्क है। विज़ केयर के सभी उत्‍पाद पैराबेन और सल्फेट से मुक्त है।

विज़ केयर की सह-संस्थापक श्रीमती मनीषा रितेष ढींगरा ने इस अवसर पर कहा, “आज उपभोक्ता अपनी व्यक्तिगत देखभाल के लिए पहले से ज्यादा जागरूक हो गए हैं और वह ऐसे उत्‍पादों की तलाश करने लगे हैं, जो प्राकृतिक सामग्रियों से भरपूर हो। नए और प्रीमियम उत्‍पादों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के  साथ हम भविष्य में होने वाली मांग की बढ़ोतरी के लिए तैयार हैं और इसी के साथ हम अपने उपभोक्ताओं से ‘सुरक्षा के अनूठा वादे’ पर कायम रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया